Advertisment

WTC Final 2023: कंगारुओं ने ऐसे तय किया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक का सफर

विश्व टेस्ट चैंपयनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीम की टक्कर होगी. 7 जून से ये मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Australian Test Team

Australian Test Team( Photo Credit : Twitter/ICC)

Advertisment

WTC Final 2023, IND vs AUS, Asutralia road to World Test Championship : इंग्लैंड के 'The Oval' स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट का किंग कौन है, ये 7 जून से शुरू हो रहे फाइनल मुकाबले के खत्म होने तक पता चल जाएगा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लंबा सफर तय किया है. भारतीय टीम ने 6 में से 4 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है, एक में उसे हार मिली है तो एक सीरीज ड्रॉ रही है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी सफर कुछ ऐसा ही रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल तक पहुंचने के लिए 6 सीरीज खेली, जिसमें से एक ड्रॉ रही, 4 में उसे जीत हासिल हुई, तो आखिरी सीरीज में उसे हार मिली. लेकिन आखिरी सीरीज से पहले ही वो फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गई थी.

पहली बार ओवर रेट के चलते पीछे रह गए थे कंगारू

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ये दूसरा संस्करण है. पहले संस्करण में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें फाइनल में पहुंची थी, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को हराकर पहला विजेता होने का गौरव हासिल किया था. पहले संस्करण में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंचने की दावेदार थी, लेकिन उसे कम ओवर के चलते उस पर पेनल्टी लगी थी, और वो फाइनल में पहुंचने से चूक गया था. इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना दबदबा शुरू से ही बनाए रखा और आखिरी सीरीज में हिस्सा लेने से पहले ही फाइनल में जगह बना ली थी. हालांकि आखिरी सीरीज में उसे भारतीय टीम से हार मिली थी.

ये भी पढ़ें : WTC Final: फाइनल तक ऐसे पहुंची टीम इंडिया, कई मुश्किलों को किया पार

घर हो या बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए रखा दबदबा

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने घरेलू और विदेशी सीरीज में दबदबा बनाए रखा. उसने सबसे पहले 2021-22 में इंग्लैंड को उसी के घर में घुसकर एशेज सीरीज में 4-0 से रौंद दिया. इसके बाद साल 2022 में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई, जहां ऑस्ट्रेलिया ने उसे अपने घर में 1-0 से मात दी. इसके बाद तीसरी सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका पहुंची. ये सीरीज 1-1 से बराबर रही. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने घर में 2-0 से क्लीन स्वीप किया, तो दक्षिण अफ्रीकी टीम को भी 2-0 से उसने अपने घर में रौंद दिया. हालांकि आखिरी सीरीज में उसे भारत में भारतीय टीम से 1-2 से हार झेलनी पड़ी.

HIGHLIGHTS

  • ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में भारतीय टीम से मुकाबला
  • ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी सीरीज से पहले ही किया क्वॉलिफाई
  • घरेलू और बाहरी सीरीज में बनाए रखी बढ़त
david-warner world test championship wtc final 2023 यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 WTC23 final Pat Cummins ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment
Advertisment