/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/06/screenshot-2023-06-06-235123-84.jpg)
wtc 2023 india should do this to win( Photo Credit : Twitter)
Ind vs Aus WTC Final 2023: कल से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम है तो दूसरी तरफ भारत की टीम. मुकाबला इंग्लैंड की ओवल मैदान पर होने जा रहा है. अगर परिस्थितियों की बात करें तो टीम इंडिया के लिए मुश्किल हालात पैदा हो सकते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा और गिल के ऊपर टीम इंडिया की जीत की पूरी जिम्मेदारी होगी. आपको बताते हैं एक समस्या के बारे में जो टीम इंडिया को परेशान कर सकती है. टीम के सभी प्लेयर्स चाहेंगे कि इस समस्या का हल जल्द से जल्द किया जाए.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : 'सॉफ्ट सिग्नल' की विदाई, हेलमेट पर ये नियम, WTC फाइनल में इस बार होगा कुछ अलग
दरअसल इंग्लैंड में अगर भारतीय टीम का रिकॉर्ड देखें तो, शुरुआत के 15 से 20 ओवर में भारतीय टीम अपने दो से तीन विकेट गवा देती है. जिसका नतीजा यह होता है कि टीम इंडिया दबाव में आ जाती है और विपक्षी टीम के सामने बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाती. इसलिए अगर इस बार भी यही हाल हुआ तो एक बार फिर से टूट जाएंगे. कम से कम 15 ओवर दोनो सलामी बल्लेबाजों को पिच पर टिकना होगा. तभी जाकर बात बन पाएगी.
इसलिए हम कह रहे हैं कि रोहित शर्मा और गिल के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है कि टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत दिलाएं. एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद करें. अगर ऐसा होता है तो दवाब टीम इंडिया पर न बनकर ऑस्ट्रेलिया को पर बनेगा और टीम के लिए जीत आसान हो जाएगी. नहीं तो ऑस्ट्रेलिया की टीम बाजी मार ले जाएगी. टीम इंडिया के लिए पांच दिन का खेल मुश्किल हो जाएगा.