WTC 2023 FINAL : Steve Smith ने शतक लगाकर रचा इतिहास, विराट-गावस्कर रह गए पीछे

WTC 2023 FINAL : मैच के पहले दिन स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की और 95 के स्कोर पर नाबाद रहे और दूसरे दिन की शुरुआत में ही उन्होंने 5 रन बनाते ही अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक लगा दिया.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
wtc 2023 final steve smith smith leaves behind virat kohli

wtc 2023 final steve smith smith leaves behind virat kohli( Photo Credit : Social Media)

WTC 2023 FINAL : भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच के दूसरे दिन 5 रन बनाते ही स्टीव स्मिथ ने अपना 31वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है. इस बेहतरीन सेंचुरी की बदौलत स्मिथ ने विराट कोहली, सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. असल में ये स्मिथ का भारत के खिलाफ 9वां शतक रहा. इसी के साथ वह भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे अधिक शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. 

Advertisment

भारत के खिलाफ स्मिथ का 9वां शतक

Team India vs Australia के बीच द ओवल में WTC FINAL मुकाबला रोमांचक अंदाज से आगे बढ़ रहा है. मैच के पहले दिन स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की और 95 के स्कोर पर नाबाद रहे और दूसरे दिन की शुरुआत में ही उन्होंने 5 रन बनाते ही अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक लगा दिया. इसी के साथ स्मिथ ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. असल में सुनील गावस्कर, विराट कोहली और रिकी पोंटिंग ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैचों में 8-8 शतक लगाए. जबकि स्मिथ का ये 9वीं सेंचुरी रही. इसी के साथ स्मिथ इस मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. हालांकि, अभी भी इस मामले में नंबर-1 पर सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने IND vs AUS मैचों में 11 सेंचुरी लगाई हैं. बता दें, अपनी पारी में स्मिथ 121 (268) रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 19 चौके जड़े.

स्टीव स्मिथ हैं नाबाद

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आज के दिन की शुरुआत में मोहम्मद शमी के ओवर में बैक टू बैक 2 चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया. स्मिथ ने 229 गेंदों पर टेस्ट करियर का 31वां शतक लगाया. इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में स्मिथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं. 

11 - सर डॉन ब्रैडमैन
7 - स्टीव वॉ
7 - स्टीव स्मिथ
6 - राहुल द्रविड़
6 - गॉर्डन ग्रीनिज

भारत के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उनसे ऊपर जो रूट का नाम आता है, जिन्होंने 9 टेस्ट शतक लगाए हैं. 

9 - जो रूट
9 - स्टीव स्मिथ
8 - रिकी पोंटिंग
8 - सर विव रिचर्ड्स
8 - सर गारफील्ड सोबर्स

Source : Sports Desk

steve-smith Steve Smith Century wtc final 2023 updates wtc final 2023 Travis Head Rickey ponting sunil gavaskar ind-vs-aus Virat Kohli
      
Advertisment