Advertisment

WTC FINAL में जो चश्मा पहनकर खेल रहे हैं Virat Kohli, उसकी कीमत कर देगी हैरान

क्या आप जानते हैं कि WTC 2023 के फाइनल में विराट कोहली जो चश्मा लगा रहे हैं, उसकी कीमत क्या है? यकीन मानिए आपको चश्मे की प्राइज जानकर हैरानी होगी. बता दें, इस वक्त टीम इंडिया द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के साथ WTC 2023 FINAL मैच खेल रही है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
virat kohli goggles price

virat kohli goggles price( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास दौलत-शौहरत और वो हर चीज है, जिसका कोई भी सपना देखता है. विराट लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन हैं. उनके पास महंगी-महंगी गाड़ियां, घड़ियां और एक्सेसरीज हैं. मगर, क्या आप जानते हैं कि WTC 2023 के फाइनल में विराट कोहली जो चश्मा लगा रहे हैं, उसकी कीमत क्या है? यकीन मानिए आपको चश्मे की प्राइज जानकर हैरानी होगी. बता दें, इस वक्त टीम इंडिया द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के साथ WTC 2023 FINAL मैच खेल रही है.

कितने का है Virat Kohli का चश्मा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शुमार हैं. वह लग्जरी चीजों के शौकीन हैं. इस बीच खबरों में विराट कोहली के चश्मे की प्राइज है, जो मौजूदा समय में वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगाकर मैदान पर उतर रहे हैं. खबरों की मानें, तो विराट द ओवल में जो चश्मा लगाकर खेल रहे हैं, वो oakley कंपनी का है. जिसकी कीमत करीब 150 डॉलर से 200 डॉलर के बीच है.

भारतीय रुपयों ये करीब 12000 रुपए से 16000 के बीच होगी. अलग-अलग शॉपिंग साइट्स पर इसकी ऐसी ही कीमत दिखाई हैं. आपको चश्मे की प्राइज देखकर हैरानी हुई होगी, लेकिन विराट जैसे कद के खिलाड़ी के लिए ये रकम काफी मामूली है.

ये भी पढ़ें : VIDEO : मैदान पर हमेशा लड़ाई क्यों करते रहते हैं Virat Kohli, खुद बताई मजेदार वजह

एनर्जी बार भी है महंगी

चश्मे की प्राइज जानकर अगर आपको हैरानी हुई है, तो आइए आपको उस एनर्जी बार की भी कीमत बता देते हैं, जो आपने अक्सर विराट कोहली (Virat Kohli) को ब्रेक्स में खाते देखा होगा. ये एनर्जी बार इंग्लैंड की एक कंपनी बनाती हैं. इस 30 पैक एनर्जी बार की कीमत करीब 4000 रुपए के आस पास है. दुनियाभर के कई एथलीट्स इस एनर्जी बार को खाते हैं.

  • WTC FINAL खेल रहे हैं विराट कोहली 
  • विराट लगा रहे हैं oakley कंपनी का चश्मा लगा
  • विराट के चश्मे की प्राइज कर देगी हैरान
virat kohli goggles wtc 2023 final world test championship wtc 2023 Virat Kohli Team India
Advertisment
Advertisment
Advertisment