भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 106 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से कंगारू टीम ने 44 मैचों में जीत हासिल की है. जबिक भारतीय टीम ने 32 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं 29 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं और एक मैच टाई रहा है. दोनों के बीच पहला टेस्ट मैच 1947 में खेला गया था. इस रिकॉर्ड से पता चलता है कि टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 में विराट कोहली एक बड़े रिकॉर्ड को कर सकते हैं अपने नाम, ब्रैडमैन की कर लेंगे बराबरी
टीम इंडिया का स्क्वाड
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड:
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (c), नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
यह भी पढ़ें: WTC Final 2023 : ICC के फाइनल में पिछले 10 साल से खामोश है रोहित का बल्ला, क्या इस बार बदलेगी किस्मत?