Women's Asia Cup 2024: 21 जुलाई को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, आ गया विमेंस एशिया कप 2024 का पूरा शेड्यूल

Women's Asia Cup 2024: एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने विमेंस एशिया कप 2024 टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. टूर्नामेंट 19 जुलाई से 28 जुलाई तक श्रीलंका के दांबुला में खेला जाएगा.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
womens asia cup 2024 schedule

Women's Asia Cup 2024( Photo Credit : News Nation)

Women's Asia Cup 2024: क्रिकेट फैंस के लिए ये बहुत बड़ी खुशखबरी है. ACC ने 26 मार्च (मंगलवार) को विमेंस  एशिया कप 2024 टूर्नामेंट की घोषणा कर दि है. इस टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच 19 जुलाई को यूएई के खिलाफ खेलेगा. भारतीय महिला क्रिकेट टीम 21 जुलाई को पाकिस्तान से भिड़ेंगी. महिला एशिया कप 19 जुलाई को दांबुला में शुरू होगा, जिसमें कुल आठ टीमें भाग लेंगी. यह संस्करण 2022 के बिल्कुल विपरीत है. इस बार आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा, ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया हैं. भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान, यूएई और नेपाल के साथ है. आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट सिर्फ 9 दिनों तक चलेगी और फाइनल 28 जुलाई को दांबुला में होगा.

Advertisment

यह मैच टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. यह सीरीज इस साल के अंत में बांग्लादेश में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की तैयारी के तौर पर काम आ सकती है. भारत विश्व कप इतिहास की सबसे सफल टीम है, जिसने अब तक सात बार खिताब जीता है. बांग्लादेश 2018 में फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम थी. टूर्नामेंट में 2022 की तरह ही अंपायर और मैच रेफरी महिला ही होंगी.

एसीसी अध्यक्ष ने क्या कहा?

एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने कहा, "हम बढ़ती भागीदारी को देखकर उत्साहित हैं, टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा, महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और महत्व को दर्शाती है. यह विस्तार, 2018 में छह टीमों से बढ़कर 2022 में सात और अब आठ टीमों का हो गया है जो, एशियाई क्रिकेट में बढ़ते प्रतिभा को दर्शता है."

एशिया कप 2024 की सूची:

जुलाई 19 - Pakistan vs Nepal, India vs UAE
जुलाई 20 - Malaysia vs Thailand, Sri Lanka us Bangladesh
जुलाई 22 - Nepal Vs UAE, India VS Pakistan
जुलाई 22 - Sri Lanka vs Malaysia, Bangladesh vs Thailand
जुलाई 23 - Pakistan vs UAE, India vs Nepal
जुलाई 24 - Bangladesh us Malaysia, Sri Lanka VS Thailand
जुलाई 26 - सेमि -फाइनल्स 
जुलाई 28 - फाइनल .

Also Read: IPL 2024 : चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी जीत, गुजरात ने किया फैंस को निराश

SRH vs MI : बल्लेबाज या गेंदबाज, जानें किसका साथ देगी हैदराबाद की पिच? वेदर पर भी आया अपडेट

Source : News Nation Bureau

Cricket Jay Shah India vs Pakistan लोकसभा चुनाव 2024 Cricket News Womens Asia Cup 2024 Indian Cricket team Women's Asia Cup ind w vs pak w Womens Asia Cup 2024 final Womens Asia Cup 2024 Schedule
      
Advertisment