/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/28/30557-untitled-design-2022-06-16t193220506-91.jpg)
womens asia cup 2022 indian womens team has won the most asia cup( Photo Credit : Twitter)
Women's Asia Cup 2022 : महिला एशिया कप की शुरुआत 1 अक्टूबर से बांग्लादेश के मैदानों पर हो रही है. आपको बताते चलें एशिया कप का यह आठवां सीजन है. एशिया कप 2022 15 दिन तक चलेगा और उसमें 7 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सात टीमों की बात करें तो इसमें मेजबान बांग्लादेश के साथ यूएई, श्रीलंका, पाकिस्तान, मलेशिया, थाईलैंड और भारत की टीमें शामिल हैं. इस सीजन अफगानिस्तान की टीम एशिया कप 2022 में भाग नहीं ले रही है. अगर एशिया कप के रिकॉर्ड की बात करें तो भारत का रिकॉर्ड इसमें शानदार रहा है. जिस तरीके से अभी तक भारतीय महिला टीम खेली है वह काबिले तारीफ है.
साल 2004 में महिला एशिया कप की शुरुआत हुई थी. तब मेजबान श्रीलंका की टीम थी और शुरुआत में 2 टीमें इसमें हिस्सा ली थीं. पहली भारत और दूसरी श्रीलंका. इसके बाद 2005 में एशिया कप खेला गया था जिसमें 3 टीमें हो गई थी. यानी पाकिस्तान का नाम इसमें जुड़ गया था. 2006 में भी 3 टीमें थी. 2008 की बात करें तो में 4 टीमें हो गईं थीं. 2012 सीजन में चीन में ये एशिया कप खेला गया था जिसमें आठ टीमें शामिल हुई थी. ये वही सीजन था जिसमें सबसे ज्यादा टीमें शामिल हुई. इसके बाद 2016 में थाईलैंड में एशिया कप खेला गया था जिसमें 8 से 6 टीमें हो गईं थीं. साल 2018 का भी यही हाल रहा था.
भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो 6 बार एशिया कप अपने नाम करने में सफल हुई है. वहीं बांग्लादेश की टीम एक बार एशिया कप को जीती है. यानी और कोई भी टीम एशिया कप अपने नाम नहीं कर पाई है. इस बार 2022 के सीजन में भी 6 टीमें हैं और बांग्लादेश के अंदर ये हो रहा है. पूरी उम्मीद करते हैं कि भारतीय महिला टीम जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फिर से कमाल करेगी और सातवीं बार एशिया कप अपने नाम करने में सफल होगी.