this is history of womens asia cup india is win more asia cup (Photo Credit: Twitter)
नई दिल्ली:
Women's Asia Cup 2022 : भारतीय पुरुष एशिया कप 2022 के बाद अब बारी है महिला एशिया कप टूर्नामेंट (Women's Asia Cup 2022) की. मेंस एशिया कप की बात करें तो श्रीलंका की टीम ने इस बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में हराया था. अब बांग्लादेश में 1 अक्टूबर से महिला एशिया कप की शुरुआत हो रही है. महिला एशिया कप 2022 की बात करें तो भारत और पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. ये टूर्नामेंट 1 अक्टूबर से 16 अक्टूबर के बीच बांग्लादेश के मैदान पर खेला जाएगा. आपको बताते चलें कि इस महिला एशिया कप 2022 में 7 देश शामिल होंगे, जिसमें भारत, पाकिस्तान के साथ-साथ श्रीलंका, मलेशिया, यूएई, थाईलैंड, बांग्लादेश टीमें शामिल हैं.
इस टूर्नामेंट की पहले सीजन की मेजबानी श्रीलंका ने साल 2004 में किया था. भारत ने महिला एशिया कप का पहला सीजन अपने नाम किया था. पुरूषों की तरह ही महिला एशिया कप में भी भारत सबसे सफल टीम है. भारत ने 6 बार महिला एशिया कप पर कब्जा जमाया है. भारतीय टीम ने 2004, 2006, 2008, 2012, 2016 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं साल 2018 में बांग्लादेश ने एशिया कप के फाइनल में भारत को 3 विकेट से मात देकर अपना पहला एशिया कप का खिताब जीता.
महिला एशिया कप की बात करें तो इसकी शुरूआत 2004 में हो गयी थी. साल 2012 से पहले इस टूर्नामेंट को 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाता था. इसके बाद टी20 की लोकप्रियता को देखते हुए इसे 20 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाने लगा. भारत और श्रीलंका शुरूआती सीजन में दो ही टीमें थीं. अब इसमें 7 देश 2022 सीजन में खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
महिला एशिया कप 2022 (Women's Asia Cup 2022 ) की टीम : हरमनप्रीत (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगीरे
रिजर्व खिलाड़ी-
तानिया सपना भाटिया, सिमरन दिल बहादुर