logo-image

Women Asia Cup 2022 : भारतीय टीम ने सातवीं बार एशिया कप किया अपने नाम, श्रीलंका को दी मात

Women Asia Cup 2022 : भारतीय टीम ने सातंवी बार एशिया कप किया अपने नाम, श्रीलंका को दी मात!

Updated on: 15 Oct 2022, 05:27 PM

नई दिल्ली:

Women's Asia Cup 2022 : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से मात देकर ये कप अपने नाम कर लिया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गजब का खेल दिखाते हुए श्रीलंका को सिर्फ 65 रन पर ही रोक दिया था और टारगेट सिर्फ 8.3 ओवर में ही अपने नाम कर लिया. फाइनल मैच में स्मृति मंधाना ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने 25 गेंदों में 51 रन बनाए. अगर गेंदबाजी की बात करें तो रेणुका सिंह ने 3 जबकि राजेश्वरी और स्नेह राणा ने दो-दो विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है.

एशिया कप के इतिहास की बात करें तो इस टूर्नामेंट की पहले सीजन की मेजबानी श्रीलंका ने साल 2004 में किया था. भारत ने महिला एशिया कप का पहला सीजन अपने नाम किया था. पुरूषों की तरह ही महिला एशिया कप में भी भारत सबसे सफल टीम है. भारत ने 6 बार महिला एशिया कप पर कब्जा जमाया था. भारतीय टीम ने 2004, 2006, 2008, 2012, 2016 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं साल 2018 में बांग्लादेश ने एशिया कप के फाइनल में भारत को 3 विकेट से मात देकर अपना पहला एशिया कप का खिताब जीता.

महिला एशिया कप की बात करें तो इसकी शुरूआत 2004 में हो गयी थी. साल 2012 से पहले इस टूर्नामेंट को 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाता था. इसके बाद टी20 की लोकप्रियता को देखते हुए इसे 20 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाने लगा. भारत और श्रीलंका शुरूआती सीजन में दो ही टीमें थीं. अब इसमें 7 देश 2022 सीजन में खेलते हुए नजर आए.

महिला एशिया कप 2022 (Women's Asia Cup 2022 ) की टीम : हरमनप्रीत (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सबबिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, केपी नवगीरे