Advertisment

Virat Kohli Bat: विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को गिफ्ट किया बैट, गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से जीता था दिल

Virat Kohli Gifts Bat: विराट कोहली ने टीम इंडिया के एक युवा खिलाड़ी को अपना बैट गिफ्ट किया है. किंग कोहली इससे पहले वो रिंकू सिंह को भी अपना बैट गिफ्ट कर चुके हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli Akash Deep

विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को गिफ्ट किया बैट (Social Media)

Advertisment

Virat Kohli Gift Bat to Aakash Deep: विराट कोहली दुनियाभर के युवा क्रिकेटरों के लिए रोल मॉडल हैं. कोहली से हर युवा खिलाड़ी कुछ ना कुछ सीखने की कोशिश करते रहते हैं. वो युवा खिलाड़ियों का मवोबल भी बढ़ाते हैं और कभी अपनी जर्सी तो कभी अपनी बैट गिफ्ट में दे देते हैं. अब कोहली ने टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को अपना बैट गिफ्ट में दिया है. कुछ ही दिनों में भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है, जिसमें आकाश दीप को स्कवाड में शामिल किया गया है. कोहली से गिफ्ट मिलने से आकाश का मनोबल जरूर बढ़ा होगा.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाद आकाश दीप (Aksh Deep) ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 'MRF' स्टिकर वाले बैट की तस्वीर शेयर की. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "थैंक्यू विराट भाई." याद दिला दें कि कुछ समय पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भी अपना बैट गिफ्ट में दिया था. इसके अलावा भी 'किंग कोहली' अपने बैट कई क्रिकेटरों को गिफ्ट करते रहे हैं.

आकाश का दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन

बता दें कि आकाश दीप इस वक्त दिलीप ट्रॉफी में शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने पहले ही मैच में 9 विकेट लेकर सुर्खियां बटोर ली. उनकी टीम इंडिया ए फिलहाल पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है. उनके इस प्रदर्शन पर रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की भी नजर होगी. 19 सितंबर से शुरू हो रहे बांग्लादेश टेस्ट सीरज के पहले मैच की प्लेइंग 11 में आकाश दीप को मौका मिल सकता है.

आकाश दीप ने फर्स्ट-क्लास करियर में अब तक 32 मैचों में 116 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं इसी साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था. उस मैच में आकाश ने 3 विकेट चटकाए थे.

यह भी पढ़ें:  IND vs BAN: ऋषभ पंत या ध्रुव जुरेल, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर प्लेइंग 11 में किसे देंगे मौका?

यह भी पढ़ें:  मैं अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर सका हूं, ऑलराउंडर ने अपने प्रदर्शन पर जताया अफसोस

Aakash Deep latest cricket news in hindi Cricket News virat kohli news hindi cricket news in hindi sports news in hindi virat kohli news Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment