New Update
/newsnation/media/media_files/cnrQsg6SGqCUV2ogqMU2.jpg)
विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को गिफ्ट किया बैट (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को गिफ्ट किया बैट (Social Media)
Virat Kohli Gift Bat to Aakash Deep: विराट कोहली दुनियाभर के युवा क्रिकेटरों के लिए रोल मॉडल हैं. कोहली से हर युवा खिलाड़ी कुछ ना कुछ सीखने की कोशिश करते रहते हैं. वो युवा खिलाड़ियों का मवोबल भी बढ़ाते हैं और कभी अपनी जर्सी तो कभी अपनी बैट गिफ्ट में दे देते हैं. अब कोहली ने टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को अपना बैट गिफ्ट में दिया है. कुछ ही दिनों में भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है, जिसमें आकाश दीप को स्कवाड में शामिल किया गया है. कोहली से गिफ्ट मिलने से आकाश का मनोबल जरूर बढ़ा होगा.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाद आकाश दीप (Aksh Deep) ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 'MRF' स्टिकर वाले बैट की तस्वीर शेयर की. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "थैंक्यू विराट भाई." याद दिला दें कि कुछ समय पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भी अपना बैट गिफ्ट में दिया था. इसके अलावा भी 'किंग कोहली' अपने बैट कई क्रिकेटरों को गिफ्ट करते रहे हैं.
Virat Kohli gifted his bat to Akash Deep.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 16, 2024
- Lovely gesture by the King. ❤️ pic.twitter.com/onKuPWrdyl
बता दें कि आकाश दीप इस वक्त दिलीप ट्रॉफी में शुभमन गिल की कप्तानी वाली इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने पहले ही मैच में 9 विकेट लेकर सुर्खियां बटोर ली. उनकी टीम इंडिया ए फिलहाल पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है. उनके इस प्रदर्शन पर रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की भी नजर होगी. 19 सितंबर से शुरू हो रहे बांग्लादेश टेस्ट सीरज के पहले मैच की प्लेइंग 11 में आकाश दीप को मौका मिल सकता है.
आकाश दीप ने फर्स्ट-क्लास करियर में अब तक 32 मैचों में 116 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं इसी साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत के लिए अपना डेब्यू किया था. उस मैच में आकाश ने 3 विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: ऋषभ पंत या ध्रुव जुरेल, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर प्लेइंग 11 में किसे देंगे मौका?
यह भी पढ़ें: मैं अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर सका हूं, ऑलराउंडर ने अपने प्रदर्शन पर जताया अफसोस