/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/07/ban-vs-sl-t20-world-cup-2024-98.jpg)
SL vs BAN T20 World Cup 2024 ( Photo Credit : Twitter)
T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ रहा है. टूर्नामेंट के 11वें मैच में अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ा उलटफेर किया. पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को मेजबान अमेरिका ने सुपर ओवर में हरा दिया. अब 8 जून यानी शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप के कुल 4 मुकाबले खेले जाएंगे. क्रिकेट फैंस के लिए शनिवार को सुपर सैटरडे है. इस दिन ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ की टीमें भी आपस में टकराएंगी. दूसरी ओर, एशेज जैसा रोमांच भी देखने को मिलेगा. इनमें से दो मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे, जबकि 2 मैच अमेरिका में खेला जाएगा. एक मैच भारतीय समयनुसार रात 10:30 बजे खेला जाएगा. इसके लिए फैंस की रातों की नींद खराब करनी होगी.
T20 World Cup 2024 में शनिवार को दिन का पहला मैच ग्रुप सी के न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच भारतीय समयानुसार के सुबह 5:00 बजे से खेला जाएगा. विंडीज के प्रोविडेंस स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. कीवी टीम इस मैच को जीतकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी. हालांकि अफगनिस्तान को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है. अफगानी टीम कई बार बड़े टूर्मामेंट में उलटफेक कर चुकी है.
ग्रुप ऑफ डेथ में बांग्लादेश का सामना श्रीलंका से
दिन के दूसरे मैच में ग्रुप ऑफ डेथ की दो टीमें बांग्लादेश और श्रीलंका की भिड़ंत होगी. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से खेला जाएगा. ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा उलटफेर करने में माहिर नीदरलैंड और नेपाल की टीमें हैं. श्रीलंका को पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने हराया था. बांग्लादेश की टीम इस साल टी20 क्रिकेट में खराब फॉर्म में नजर आई है. बांग्लादेश और श्रीलंका का आमना सामना डलास में होगा. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6:00 बजे खेला जाएगा.
8 जून- न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान - गुयाना- मैच सुबह 5 बजे शुरू होगा
8 जून- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश -डलास- मैच सुबह 6 बजे शुरू होगा
8 जून- नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका - न्यूयॉर्क- मैच रात 8 बजे शुरू होगा
8 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड - बारबाडोस- मैच रात 10:30 बजे शुरू होगा
Source : Sports Desk