Advertisment

Women T20 World Cup : अब फाइनल में होगी टीम इंडिया और आस्‍ट्रेलिया की टक्‍कर

मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए वर्षा बाधित दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुइस नियम के तहत पांच रन से हराकर आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप (ICC Women T20 World Cup Final) के फाइनल में जगह बना

author-image
Pankaj Mishra
New Update
harmanpreet twitter

विश्‍व कप फाइनल भारत बनाम आस्‍ट्रेलिया( Photo Credit : T20 World Cup Twitter)

Advertisment

मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए वर्षा बाधित दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुइस नियम के तहत पांच रन से हराकर आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप (ICC Women T20 World Cup Final) के फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में आस्ट्रेलिया का सामना अब भारत (India vs Australia) से होगा. दक्षिण अफ्रीका (Australia vs South Africa) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 134 रन के स्कोर पर रोक दिया. इसके बाद मैच में बारिश आ गई और फिर मैच को 13 ओवरों का कर दिया गया. दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 13 ओवर में 98 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया. लेकिन टीम 13 ओवर में पांच विकेट पर 92 रन ही बना सकी और उसे पांच रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें ः केएल राहुल और ऋषभ पंत अच्छे, लेकिन इस खिलाड़ी को आई एमएस धोनी की याद

दक्षिण अफ्रीका की ओर से लॉरा वोल्र्वाडट ने 27 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान डेन वान निकर्क ने 12 और लिजेले ली ने 10 रन बनाए. आस्ट्रेलिया के लिए मेशन शट ने दो और जेस जोनासन, सोफी मोलीन्यूक्स तथा डेलिसा किमेंसे ने एक-एक विकेट झटके. इससे पहले आस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 134 रन का स्कोर बनाया. मेजबान टीम के लिए कप्तान मेग लेनिंग ने 49 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 49 रनों की पारी खेली. उनके अलावा बेथ मूनी ने 24 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 28, एलिसा हैली ने 18, राइकल हैन्स ने 17 और निकोला कैरी ने नाबाद 17 रन बनाए.

यह भी पढ़ें ः ICC Women T20 World Cup : इतिहास रचने से महज एक कदम दूर टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीका की ओर से नेडिने डी क्लर्क ने तीन और अयोबोंगा खाका व नोंनकुलुको मलाबा ने एक-एक विकेट लिए. फाइनल में आस्ट्रेलिया का सामना भारत से होगा. भारत ने पहली बार विश्व कप के फाइनल में कदम रखा है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण रद हो गया और इसी कारण भारत ने पहली बार विश्व कप के फाइनल में कदम रख लिया. भारत ने ग्रुप-ए का अंत पहले स्थान के साथ किया था और इसी कारण वह फाइनल में जाने की हकदार थी. इस विश्व कप में सेमीफाइनल रद होने के बाद रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है, इसलिए ग्रुप स्तर के परिणामों के ध्यान में रखते हुए फाइनल में जाने वाली टीम का ऐलान किया गया.

Source : IANS

T20 India Vs Australia Womens World T20 2020 ICC T20 World Cup 2020 Womens ICC T20 World Cup 2020 T20 World Cup ICC Women T20 world cup ICC T20 World Cup Final
Advertisment
Advertisment
Advertisment