क्या है ICC का 250 मिनट रूल? जो भारत-इंग्लैंड मैच में लाएगा रोमांच

IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड मैच में बारिश विलेन बन रही है. ऐसे में आईसीसी का 250 मिनट वाला रूल इस मैच में रोमांच वापस ला सकता है. आइए आपको इस 250 मिनट रूल के बारे में बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit Sharma Jos Buttler

IND vs ENG( Photo Credit : Social Media)

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाने वाला है. ये मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन, गुयाना के खराब मौसम ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. सबसे बड़ी बात ये है कि आईसीसी ने भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा है. ऐसे में आईसीसी का 250 मिनट वाला रूल इस मैच में रोमांच वापस ला सकता है. आइए आपको इस 250 मिनट रूल के बारे में बताते हैं...

Advertisment

क्या है 250 मिनट रूल?

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल के लिए तो आईसीसी ने रिजर्व डे की घोषणा की थी. लेकिन, टूर्नामेंट के शुरू होने से कुछ वक्त पहले ही घोषणा कर दी थी कि दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे नहीं है. लेकिन, ICC ने इस समस्या को काफी हद तक सुलझा लिया अपने 250 मिनट रूल के साथ.

दरअसल, 250 मिनट रूल के हिसाब से यदि बारिश नहीं रुकती है या फिर किसी वजह से मैच समय से शुरू नहीं हो पाता है, तो आवंटित समय में 250 मिनट जोड़ दिए जाएंगे. इस नियम का मतलब यह है कि भारत-इंग्लैंड मैच में ओवरों में कटौती नहीं की जाएगी और मैच खेले भारतीय समयानुसार रात 1:10 बजे तक बढ़ जाएगा. हालांकि, आईसीसी ने ये भी कह दिया है कि मैच के रिजल्ट के लिए कम से कम 10 ओवर का मुकाबला होना अनिवार्य है. 

मैच वॉशआउट होने पर किसे होगा फायदा? 

जैसा कि वेदर अपडेट में दिख रहा है कि 27 जून को गुयाना में बारिश भारत-इंग्लैंड मैच को प्रभावित कर सकती है. ऐसे में अगर भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाला सेमीफाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो मैच कैंसिल भी हो सकता है. अब सवाल उठता है कि यदि सेमीफाइनल मैच कैंसिल होता है, तो इसका फायदा किसे मिलेगा? भारत और इंग्लैंड में से कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी? 

आपको बता दें, यदि मैच कैंसिल होता है, तो इसका फायदा भारतीय टीम को ही होने वाला है. दरअसल, भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा, क्योंकि वह सुपर-8 राउंड में ग्रुप 1 में टॉप पर रही है और खेले गए तीनों मैच जीते हैं. इतना ही नहीं, ICC ने ये भी साफ कर दिया है कि सेमीफाइनल और फाइनल में कम से कम 10 ओवर का मैच होना जरूरी है. 

ये भी पढ़ें :  IND vs ENG Head to Head : गुयाना में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? जहां खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच

Source : Sports Desk

ind vs eng live score भारत बनाम इंग्लैंड ind vs eng semifinal ind vs eng 250 minute टी-20 वर्ल्ड कप 2024 ind-vs-eng अगर मैच कैंसिल हुआ तो किसे फायद what is 250 minute rule ind vs eng rain chances indw vs auswomn t20 world cup semifinals T20 WORLD CUP 2024
      
Advertisment