logo-image

T20 World Cup 2022: वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, स्टार प्लेयर्स को नहीं मिली टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप होना है. इस आगामी टूर्नामेंट को लेकर बुधवार को वेस्टइंडीज (West Indies) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

Updated on: 15 Sep 2022, 08:06 AM

नई दिल्ली:

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप होना है. इस आगामी टूर्नामेंट को लेकर बुधवार को वेस्टइंडीज (West Indies) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज टीम का सिलेक्शन काफी हैरान करने वाला है. वेस्टइंडीज के 15 सदस्यीय टीम में स्टार खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है. इसमें सबसे बड़ा नाम सुनील नरेन (Sunil Narine) और आंद्रे रसेल (Andre Russell) का है.

टी20 वर्ल्ड के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. लेकिन इसमें सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि इस टीम में सबसे बड़े स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल और विस्फोटक स्पिनर सुनील नरेन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई है. वहीं रेमन रीफर और यानिक कैरिया जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो इस टूर्नामेंट में टी20 फॉर्मेंट में अपना डेब्यू करेंगे. इसके अलावा स्टार ओपनर एविन लुईस (Evin Lewis) की वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई है. एविन लुईस टी20 वर्ल्ड 2021 से टीम से बाहर थे. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup के लिए ऑस्ट्रेलिया ने लॉन्च की नई जर्सी, तीन खिलाड़ियों ने संकट में डाला!

टी20 वर्ल्ड से पहले वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज खेला जाएगा. सीरीज का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को ओवल क्रिकेट ग्राउंड (Oval Cricket Ground)  में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 7 अक्टूबर को उसी ग्राउंड पर खेला जाएगा. 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज टीम का स्क्वाड

निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, रेमन रेफर, ओडियन स्मिथ.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2007: पाक के खिलाफ जब विकेट के पीछे बैठ गए थे एमएस धोनी, पलट गया था मैच