/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/03/viratkohlinews-47.jpg)
Sanjay Manjrekar On ICC Trophy( Photo Credit : Social Media)
Sanjay Manjrekar On ICC Trophy : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो चुका है. एक बार फिर आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया को फेवरेट माना जा रहा है. अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम जीत दर्ज करके ट्रॉफी उठाना चाहेगी. भारत ने पिछली बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद से भारत आईसीसी ट्रॉफी के सूखे से जूझ रही है. अब टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के आगाज से पहले संजय मांजरेकर का बयान सामने आया है, जो खूब सुर्खियों में है...
क्या बोले संजय मांजरेकर?
टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद से भारत खिताबी सूखे से जूझ रही है. पिछले 11 सालों में भारत कई बार नॉकआउट तक पहुंचा, लेकिन वह ट्रॉफी जीतने से चूक गया. अब इस खिताबी सूखे को लेकर संजय मांजरेकर ने बयान दिया है. उनका कहना है कि, ''अब वक्त आ गया है, इंतेहा हो गई... हम 2007 में जीते थे. अभी हमने कहा कि विराट कोहली के इतने रिकॉर्ड हैं, सब कुछ है, माइलस्टोन हैं, लेकिन ICC ट्रॉफी कहां है? 2011 के बाद ज्यादा कुछ हुआ नहीं. जबसे एमएस धोनी चले गए हैं, तब से तो मानो ट्रॉफी आना भी हमारी अलमारी में बंद हो गया है. बड़ी कहानी ये होगी कि टीम इंडिया ने फिर एक बार एक्सपीरियंस पर भरोसा जताया है. टूर्नामेंट में अच्छा खेलना नहीं है, बल्कि सेमीफाइनल में पहुंचना है और फिर फाइनल भी जीतना है.''
5 जून से अभियान की शुरुआत करेगी टीम इंडिया
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास खिताबी जीत दर्ज करने का बेहतरीन मौका है. टीम के लगभग सभी खिलाड़ी फुल फॉर्म में हैं. एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा के कंधों पर अहम जिम्मेदारी होगी. भारत बनाम पाकिस्तान मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद किस टीम के साथ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया? यहां देखें शेड्यूल
Source(Sports Desk)