/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/29/virat-kohli-51.jpg)
virat kohli( Photo Credit : Social Media)
Virat Kohli T20I Retirement : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने खिताबी जीत दर्ज कर ली है. इस खिताबी जीत के बाद विराट कोहली ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. उन्होंने फाइनल मैच के खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में साफ तौर पर कह दिया है कि ये उनका भारत के लिए आखिरी T20I मैच था. विराट के इस फैसले का सम्मान करते हुए फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें चियर करते दिख रहे हैं.
विराट कोहली ने खेली कमाल की पारी
भले ही टी-20 वर्ल्ड कप 2024 विराट कोहली के लिए कुछ खास ना रहा हो, लेकिन उन्होंने फाइनल में सारी कसर पूरी कर दी. रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए विराट कोहली ने मुश्किल परिस्थितियों में भारती पारी को संभाला. एक वक्त था, जब भारत का स्कोर 34/3 था, लेकिन विराट कोहली ने अपनी पारी से भारत को एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की. विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए.
Virat Kohli scored a superb 7⃣6⃣ in the all-important Final & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia won the #T20WorldCup 2024 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/c2CcFqY7Pa#SAvIND | @imVkohlipic.twitter.com/V4kCJbrx4I
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
रिटायरमेंट को लेकर क्या बोले विराट?
फाइनल मैच में 76 रनों की पारी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. अवॉर्ड जीतने के बाद कोहली ने कहा, 'ये मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, हम यही हासिल करना चाहते थे. एक दिन आपको ऐसा महसूस होता है कि आप दौड़ नहीं सकते और ऐसा होता है, लेकिन भगवान है ना. बस ये मौका था, अभी नहीं तो कभी नहीं जैसी स्थिति थी.'
अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कोहली ने कहा, 'भारत के लिए खेलते हुए यह मेरा आखिरी टी20 मैच था. हम उस कप को उठाना चाहते थे. हां, ये एक ओपन सीक्रेट था. अगर हम आज हार भी जाते, तो मैं अपने रिटायरमेंट की घोषणा करने वाला था. अब वक्त आ गया है कि टी-20 क्रिकेट को अगली जनरेशन को सौंपा जाए.'
ये भी पढ़ें :VIDEO : विराट-रोहित लगे गले, हार्दिक लगे रोने... ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया का सेलिब्रेशन हुआ वायरल
Source : Sports Desk