Video: बारबडोस में विराट कोहली ने ऐसे जीता बच्चों का दिल

Virat Kohli: टी 20 विश्व कप 2024 में जीत के बाद भारतीय टीम फिलहाल भयंकर तूफान की वजह से बारबडोस में फंसी हुई है. इसी बीच विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

Virat Kohli: टी 20 विश्व कप 2024 में जीत के बाद भारतीय टीम फिलहाल भयंकर तूफान की वजह से बारबडोस में फंसी हुई है. इसी बीच विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

author-image
Publive Team
New Update
Virat Kohli

बारबडोस में विराट कोहली ने ऐसे जीता बच्चों का दिल ( Photo Credit : Social Media )

Virat Kohli: टी 20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम भयंकर आंधी तूफान की वजह से फिलहाल बारबडोस में ही रुकी हुई है. रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई ने चार्टड प्लेन  की व्यवस्था की है. टीम संभवत: बुधवार की रात तक बारबडोस से सीधे दिल्ली या मुंबई पहुँच सकती है. फिलहाल खिलाड़ी विश्व कप की जीत का जश्न होटल में मना रहे हैं. इसी बीच विराट कोहली का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने नन्हें फैंस के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

बच्चों के साथ विराट ने बिताया समय

बारबडोस में भयंकर आंधी तूफान की वजह से टीम इंडिया फंसी हुई है. इस बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियों में विराट अपने छोटे फैंस के साथ समय बिता रहे हैं. वायरल हो रही वीडियो और तस्वीर मे्ं विराट को फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए और ऑटोग्राफ देते हुए देखा जा सकता है. विराट ने अपने नन्हें फैन के छोटे-छोटे बल्लों पर ऑटोग्राफ दिया है. किंग कोहली की नन्हें फैंस के साथ इस उदारता की वजह से इस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.  

टीम को चैंपियन बनाकर लिया संन्यास

विराट कोहली टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग कर रहे थे. उनका पूरा टूर्नामेंट बेहद खराब रहा था. वे रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. हालांकि टीम, कोच, कप्तान और फैंस को भरोसा था कि कोहली फाइनल में कमाल करेंगे. विराट ने निराश नहीं किया और फाइनल में 76 रनों की दमदार पारी खेल भारतीय टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई.

विराट फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे. विश्व कप जीतने के साथ ही विराट ने टी 20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. विराट के बाद कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. टी 20 विश्व कप के समापन के साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल समाप्त हो गया.

यह भी पढ़ें- पहले देश भक्त बनो फिर देश के लिए खेलने की सोचना, एस श्रीसंत ने इस युवा खिलाड़ी को दी नसीहत

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 Virat Kohli Cricket News Hindi ind-vs-sa virat kohli news Sports News Hindi Virat Kohli with fans in barbados
      
Advertisment