/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/02/virat-kohli-18.jpg)
बारबडोस में विराट कोहली ने ऐसे जीता बच्चों का दिल ( Photo Credit : Social Media )
Virat Kohli: टी 20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम भयंकर आंधी तूफान की वजह से फिलहाल बारबडोस में ही रुकी हुई है. रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई ने चार्टड प्लेन की व्यवस्था की है. टीम संभवत: बुधवार की रात तक बारबडोस से सीधे दिल्ली या मुंबई पहुँच सकती है. फिलहाल खिलाड़ी विश्व कप की जीत का जश्न होटल में मना रहे हैं. इसी बीच विराट कोहली का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने नन्हें फैंस के साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं.
बच्चों के साथ विराट ने बिताया समय
बारबडोस में भयंकर आंधी तूफान की वजह से टीम इंडिया फंसी हुई है. इस बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. इस वीडियों में विराट अपने छोटे फैंस के साथ समय बिता रहे हैं. वायरल हो रही वीडियो और तस्वीर मे्ं विराट को फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए और ऑटोग्राफ देते हुए देखा जा सकता है. विराट ने अपने नन्हें फैन के छोटे-छोटे बल्लों पर ऑटोग्राफ दिया है. किंग कोहली की नन्हें फैंस के साथ इस उदारता की वजह से इस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
Virat Kohli Giving His Autograph and clicked a picture with Young Fan At Barbados . ❤#INDvsZIM#HathrasNewspic.twitter.com/X24Tc6stI1
— Saurabh kumar (@Saurabhk0096) July 2, 2024
टीम को चैंपियन बनाकर लिया संन्यास
विराट कोहली टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग कर रहे थे. उनका पूरा टूर्नामेंट बेहद खराब रहा था. वे रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. हालांकि टीम, कोच, कप्तान और फैंस को भरोसा था कि कोहली फाइनल में कमाल करेंगे. विराट ने निराश नहीं किया और फाइनल में 76 रनों की दमदार पारी खेल भारतीय टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई.
विराट फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे. विश्व कप जीतने के साथ ही विराट ने टी 20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. विराट के बाद कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. टी 20 विश्व कप के समापन के साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल समाप्त हो गया.
यह भी पढ़ें-पहले देश भक्त बनो फिर देश के लिए खेलने की सोचना, एस श्रीसंत ने इस युवा खिलाड़ी को दी नसीहत
Source : Sports Desk