Virat Kohli : विराट कोहली हैं ICC टूर्नामेंट्स के KING, रिकॉर्ड्स देखकर ट्रोलर्स भी बन जाएंगे उनके फैन

Virat Kohli Records : विराट कोहली मौजूदा समय में बहुत ही खराब फॉर्म में हैं. उनके बल्ले से रन ही नहीं आ रहे हैं. ऐसे में वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं, तो आइए आपको उनके रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli record

virat kohli record ( Photo Credit : Social Media)

Virat Kohli : हां ये बात सच है कि विराट कोहली के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. बल्ला नहीं चल रहा है, रन नहीं बन रहे, 2 बार डक पर आउट हो चुके हैं. सबको उम्मीद थी कि विराट सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर करेंगे... लेकिन, एक बार फिर उन्होंने ना केवल हमें निराश किया बल्कि खुद भी आउट होने के बाद काफी निराश दिखे. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. कुछ लोग उन्हें प्लेइंग-इलेवन से बाहर करने की मांग कर रहे हैं, तो कई उन्हें चोकर बता रहे हैं... और कई तो ये तक कह रहे हैं कि, ये किस बड़े मैच में चलता ही है... कमाल है ना एक टूर्नामेंट में विराट के रन नहीं आए, तो उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया, पुराने रिकॉर्ड्स जिन्हें शायद आप भूल गए... 

Advertisment

T20 WC में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली

विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक 34 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 57.90 के औसत और 128.81 की स्ट्राइक रेट से 1216 रन बनाए हैं. वह टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. 

नॉकआउट में पहली बार फेल हुए कोहली

अगर आप भी विराट कोहली के खराब फॉर्म को देखकर परेशान हैं, तो यहां आपको कुछ पॉजिटिव रिकॉर्ड्स बताते हैं. कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में आज तक 5 बार नॉकआउट मैच खेला है. इसमें 5 बार वो कम से कम फिफ्टी लगाने में कामयाब हुए थे. हालांकि, इस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में वो इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल सके और सिर्फ 9 रन पर आउट हो गए. 

टी20 विश्व कप सेमीफाइनल 2014 - 72*(44)

टी20 विश्व कप फाइनल 2014 - 77(58)

टी20 विश्व कप सेमीफाइनल 2016 - 89*(47)

टी20 विश्व कप सेमीफाइनल 2022 - 50(40)

टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 2024 - 9(9)

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज

सोशल मीडिया पर शोर मचा हुआ है कि विराट कोहली बड़े मैच में हमेशा फुस्स हो जाते हैं. उनपर तो भरोसा ही नहीं करना चाहिए... लेकिन, विराट को ट्रोल करने वाले क्या ये जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर के बाद वो किंग कोहली ही हैं, जिनके नाम आईसीसी वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है.

सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप के 45 मैचों में 56.95 के औसत से 2278 रन बनाए. इस दौरान सचिन ने 6 शतक और 15 अर्धशतक भी  लगाए. वहीं, विराट कोहली के वर्ल्ड कप रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो उन्होंने 37 वर्ल्ड कप मैच अब तक खेले हैं. इसमें उन्होंने 59.83 के औसत से 1795 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. 

विराट कोहली के नाम है बड़ा रिकॉर्ड

भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया भले ही खिताबी जीत दर्ज ना कर सकी हो, लेकिन विराट कोहली की बल्लेबाजी ने सभी को खुश किया था. कोहली ने 11 मुकाबलों में 95.62 के औसत से 765 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए. इसी के साथ विराट विश्व कप के इतिहास में एक टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

ये भी पढ़ें : IND vs SA Head to Head Record : बारबाडोस में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? जानें हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी

Source : Sports Desk

विराट कोहली रिकॉर्ड virat kohli record in odi world cup virat kohli records in t20 world cup Virat Kohli Records virat kohli records in icc tournaments Rohit Sharma rohit sharma record Virat Kohli विराट कोहली
      
Advertisment