Virat Kohli Records Against Australia : टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम धमाल मचा रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार 5 मैच जीतकर लगभग सेमीफाइनल में अपनी सीट रिजर्व करवा ही ली है. सोमवार, 24 जून को भारत का सामना 2021 की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा. ये मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें एक बार फिर से विराट कोहली पर टिकी रहेंगी.
कोहली के आंकड़े धमाकेदार
टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला हमेशा आग उगलता नजर आता है. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कंगारुओं के खिलाफ टी20 क्रिकेट में 22 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से लगभग 53 के औसत और 144 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 794 रन बनाए हैं. 21 पारियों में कोहली के नाम पर 8 अर्धशतक दर्ज हैं और उनका सबसे बढ़िया स्कोर नाबाद 90 रन का रहा है.
इतना ही नहीं कोहली ने 2022 में आखिरी बार जब छोटे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का सामना किया था, तब भी उन्होंने केवल 48 गेंदों पर 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. ये आंकड़े देखकर कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण काफी रास आता है.
फॉर्म में वापसी के दिए संकेत
विराट कोहली के लिए अब तक ये टी20 वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. 5 पारियों में वह अब तक एक भी अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं. कोहली ने अभी तक 13.20 के साधारण औसत के साथ कुल 66 रन बनाए हैं और उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 37 रन रहा. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे. उन्होंने 28 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली थी.
सेमीफाइनल लगभग पक्का
रोहित शर्मा एंड कंपनी फिलहाल धमाकेदार फॉर्म में है. भारत ने सुपर-8 में लगातार 2 मैच जीतकर लगभग सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को हरा देगी, तो 6 अंकों के साथ टॉप-4 में पहुंच जाएगी और कंगारुओं की सेना टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें : IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच हुआ बारिश के कारण कैंसिल, तो किसे होगा फायदा?
Source : Sports Desk