12 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे विराट कोहली, भारत-पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है ऐसा

Virat Kohli Record : पाकिस्तान के साथ 9 जून को खेले जाने वाले मुकाबले में यदि विराट कोहली 12 रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड बना लेंगे...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Virat kohli record

Virat Kohli Record( Photo Credit : Social Media)

Virat Kohli Record : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 बहुत ही रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. अब सभी की नजरें 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले पर टिकी हुई हैं. इस मैच में एक बार विराट कोहली और रोहित शर्मा के कंधों पर अहम जिम्मेदारी होगी. अब यदि रन मशीन विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो वह इतिहास रच देंगे. जी हां, कोहली वह कारनामा कर देंगे, जो आज तक भारत-पाकिस्तान का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका है...

Advertisment

विराट कोहली बना लेंगे महारिकॉर्ड

फॉर्मेट कोई भी हो, जब भी विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तान के सामने उतरते हैं, तो वह और भी आक्रामक हो जाते हैं. कोहली ने अब तक T20I क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 123.85 की स्ट्राइक रेट और 81.33 की औसत से 488 रन बनाए हैं. वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप में भी विराट के आंकड़े कमाल के रहे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 308 रन बनाए हैं. अब यदि वह 9 जून को 12 रन बना लेते हैं, तो वह पाकिस्तान के खिलाफ T20I क्रिकेट में 500 रन बना लेंगे.

आज तक भारत या पाकिस्तान दोनों ही टीमों के एक भी खिलाड़ी ने टी-20 फॉर्मेट में एक-दूसरे के सामने 500 का आंकड़ा नहीं छुआ है. ऐसे में विराट पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 आई क्रिकेट में 500 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बनेंगे. 

200 रन भी नहीं बना पाया कोई बल्लेबाज

जहां, विराट कोहली T20I क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 500 रनों का आंकड़ा पार कर रहे हैं. वहीं, दूसरे बल्लेबाज तो 200 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके हैं. जी हां, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहम्मद रिजवान का नाम आता है, जिन्होंने 197 रन बनाए हैं. यहां देखिए T20I क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों में खिलाड़ियों का प्रदर्शन...

Virat Kohli - 488 रन
मोहम्मद रिजवान - 197 रन
शोएब मलिक - 169 रन
मोहम्मद हफीज - 156 रन
युवराज सिंह - 155 रन
गौतम गंभीर - 139 रन
रोहित शर्मा - 114 रन

खतरनाक फॉर्म में हैं Virat Kohli

आईपीएल 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) कमाल के फॉर्म में दिखे. उन्होंने 15 मुकाबलों में 154.69 की स्ट्राइक रेट और 61.75 के औसत से 741 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक भी निकला. हालांकि, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने पहले मैच में विराट आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. मगर, अब पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. 

ये भी पढ़ें : इन 5 भारतीय क्रिकेटर्स के पास हैं अपने प्राइवेट जेट, कीमत उड़ा देगी आपके होश

Source : Sports Desk

भारत बनाम पाकिस्तान रिकॉर्ड्स विराट कोहली रिकॉर्ड्स Virat kohli record news most runs in ind vs pak t20i matches india vs pakistan records Virat Kohli Records virat kohli record against pakistan IND vs PAK Virat Kohli
      
Advertisment