Advertisment

Virat Kohli: विराट कोहली हैं असली चोकर, नॉक आउट मैचों में हर बार करते हैं निराश, देखें आंकड़े

Virat Kohli : विराट कोहली को मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है. उनपर नॉक आउट मैचों में फ्लॉप होने का आरोप लगता है. 

author-image
Publive Team
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli : नॉक आउट मैचों में रहते हैं फ्लॉप ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

Virat Kohli: विराट कोहली को मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है. अपने करियर की शुरुआत से ही वे भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में काफी अहम खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में भारतीय टीम को अकेले दम दर्जनों मैच जीताएं हैं. इन मैचों में कुछ ऐसे भी मैच हैं जिनमें भारतीय टीम की हार तय हो चुकी थी लेकिन कोहली के कमाल ने हार को जीत में बदल दिया था. उदाहरण के तौर पर हम टी 20 विश्व कप 2022 में भारत -पाकिस्तान मैच को से सकते हैं. इन सबके बावजूद कोहली पर ये आरोप लगते रहते हैं कि नॉक आउट मैचों में पर फॉर्म नहीं कर पाते और इसी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ता है. आईए आंकड़ों के माध्यम से जानते हैं कि आखिर विराट पर क्यों नॉक आउट मैचों में फ्लॉप होने का आरोप लगता है. 

नॉक आउट मैचों में विराट का प्रदर्शन

विराट कोहली का ज्यादातर नॉक आउट मैचों में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. विराट ने वनडे विश्व कप 2011 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 9 और फाइनल में 35 रन बनाए थे.  वनडे विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट ने 1 रन बनाए थे. 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में विराट ने  न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 रन बनाए थे. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 रन बनाए थे.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल की दोनों पारियों में विराट ने 44 और 13 रन बनाए थे. वहीं WTC फाइनल 2023 के फाइनल की दोनों पारियों में विराट ने 14 और 49 रन बनाए थे. इन नॉक आउट मैचों में विराट के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि वे नॉक आउट मैचों में स्कोर नहीं कर पाते. इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 विश्व कप 2024 में होने  वाले सेमीफाइनल में विराट के प्रदर्शन पर नजर रहेगी.

विराट के करियर पर नजर 

विराट कोहली के करियर पर नजर डालें तो उसके सामने दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिकता. विराट ने 113 टेस्ट की 191 पारियों में 29 शतक और 30 अर्धशतक लगाते हुए 8848 रन, 292 वनडे मैचों में 50 शतक और 72 अर्धशतक लगाते हुए 13848 रन और 123 वनडे मैचों में 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाते हुए 4103 रन बनाए हैं.  

यह भी पढ़ें- IND vs ENG Live Update : गुयाना में हो रही झमाझम बारिश, क्या मैच होने की है संभावना

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 Virat Kohli is choker Sports News Hindi Virat Kohli in knock out matches ind-vs-eng Indian Cricket team Cricket News Hindi Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment