Advertisment

बड़े-बडे़ पोस्टर और फैंस का सैलाब, ऐसे निकली कोहली की 'विराट' यात्रा, भीड़ देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत का जश्न अभी थमा नहीं है. अब विराट कोहली की रथ यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है...

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli T20 World Cup 2024

virat kohli T20 World Cup 2024( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के जीतने पर भारत में जश्न थमने का नाम नहीं ले रहा है. कभी खिलाड़ियों के होमटाउन में कार्यक्रम हो रहे हैं, तो कभी फैंस अपने हीरोज के लिए कुछ स्पेशल कर रहे हैं. इस बीच विराट कोहली के फैंस ने तो कुछ ऐसा कर दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी इस वीडियो में फैंस की विराट के प्रति दीवानगी साफ देख सकते हैं...

विराट कोहली के फैंस ने निकाली गजब की रथयात्रा

29  जून को टीम इंडिया ने 27 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज की. इसके बाद टीम इंडिया 4 जुलाई को घर लौटी और तब से जो जश्न मनने का सिलसिला शुरू हुआ है, वो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. भारत के कोने-कोने में फैंस अपने हिसाब से जश्न मना रहे हैं.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. कोहली के फैंस ने भव्य रथ यात्रा निकाली है. हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि ये वीडियो आखिर है किस जगह का, लेकिन इसमें विराट के फैंस की भीड़ देखकर हर कोई दंग है. इतना ही नहीं यूजर्स इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में अपने चैंपियन को लेकर कमेंट कर रहे हैं. 

फाइनल में विराट ने खेली मैच जिताऊ पारी

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करते हुए ट्रॉफी उठाई. पर्सनली ये टूर्नामेंट विराट के लिए कुछ खास नहीं बीत रहा था, उनके बल्ले से रन ही नहीं आ रहे थे. लेकिन, फिर फाइनल मैच में जब टीम इंडिया को सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब कोहली ने इंटेंट दिखाया और 76 रनों की एक अहम पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 176 के स्कोर तक पहुंच सकी थी. कोहली को उस मैच जिताऊ पारी के लिए फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया. 

ये भी पढ़ें : 1983 से 2024 तक... भारत की चैंपियन टीमों को BCCI ने प्राइज मनी में कब कितने पैसे दिए? जानें यहां...

Source : Sports Desk

Sports News T20 WORLD CUP 2024 Cricket News विराट कोहली रथ यात्रा cricket news in hindi sports news in hindi Virat Kohli T20 World Cup 2024 T20 World Cup विराट कोहली वीडियो Virat kohli rath yatra विराट कोहली
Advertisment
Advertisment
Advertisment