New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/18/virat-kohli-meets-babar-azam-1260x657-62.jpg)
Virat Kohli, Babar Azam ( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Virat Kohli, Babar Azam ( Photo Credit : Social Media)
Virat Kohli Babar Azam Net Practice: मिशन टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है. टीम इंडिया ने अपने पहले वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत की है. लेकिन इस टूर्नामेंट सबसे बड़ा मुकाबला 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा. इस मुकाबले का इंतजार हर क्रिकेट फैंस को है. भारत और पाकिस्तान की टीम ने सोमवार को गाबा के मैदान पर अपनी वॉर्म मैच खेला. टीम इंडिया को अपने मुकाबले में जीत मिली तो वहीं पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा.
इस मुकाबले के बाद कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जो बेहद ही कम देखने को मिलता है. दरअसल भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान एक साथ नेट्स में प्रैक्टिस करते दिखाई दिए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच में कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. उन्होंने 13 गेंदों पर महज 19 रन की पारी खेली थी. जिससे शायद वह खुश नहीं थे और वह शाम में नेट्स प्रैक्टिस करने के लिए चले गए. जहां पाकिस्तान और इंग्लैंड टीम भी प्रैक्टिस कर रही थी. वहीं बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान भी प्रैक्टिस कर रहे थे.
Babar Azam, Mohammad Rizwan and Virat Kohli did a net session together! All three batting side by side#T20WorldCup pic.twitter.com/itIMkKsAgn
— 𝙰𝚓𝚠𝚊 𝙵𝚊𝚢𝚢𝚊𝚣 (@Babar4life) October 17, 2022
टी20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद रिजवान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.
Source : Sports Desk