Advertisment

T20 World Cup 2022 : विराट होंगे टीम से बाहर!

IND vs WI 1st T20: त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से हराया.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
virat can out from t20 world cup 2022

virat can out from t20 world cup 2022( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs WI 1st T20: त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से हराया. इसके साथ ही भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 122 रन ही बना सकी. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 44 गेंदों पर 64 रन बनाकर आउट हुए. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एक बार फिर से धोनी बन गए और जिस तरह से ये खिलाड़ी खेल रहा है उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि टी20 विश्व कप में भारत के लिए अहम खिलाड़ी साबित होंगे. टीम मझदार में फंसी थी और दिनेश ने अपने बल्ले से फिर से कमाल दिखा कर अपने आप को साबित किया.

यह भी पढ़ें- IND vs WI 1st T20: टीम जीती पर रोहित हुए निराश! क्योंकि..

इस सीरीज में पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है. लेकिन अब विराट के लिए अपनी फॉर्म को वापस लेना बहुत जरूरी हो गया है. बोर्ड की तरफ से खबर आ रही है कि अगर विराट ने एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं बनाए तो टी20 वर्ल्ड कप में कोहली की जगह को लेकर तलवार लटक सकती है. विराट की जगह सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और संजू सैमसन ले सकते हैं.  

यह भी पढ़ें- IND vs WI 1st T20: कार्तिक फिर बने धोनी, कर दिया कमाल!

कल के मैच की बात करें तो भारत की शुरूआत तो अच्छी थी लेकिन फिर लगातार विकेट गिरते गए. कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए सूर्यकुमार 24 रनों की पारी खेल आउट हो गए. उन्हें अकील हुसैन ने जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कराया. टीम इंडिया को दूसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा. श्रेयस बिना कोई रन बनाए अपना विकेट गंवा बैठे. उन्हें ओबेड मैकॉय ने अकील हुसैन के हाथों कैच आउट कराया. वहीं विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को कीमो पॉल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

india vs west indies t20i india vs west indies florida t20 matches BCCI on India vs West Indies series ind vs wi india vs west indies series India vs west indies t20 series india vs west indies odi india vs west indies update
Advertisment
Advertisment
Advertisment