USA vs CAN Pitch Update : इंतजार खत्म होने को है, क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज में कुछ ही घंटों का समय बचा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबानी USA और कनाडा क्रिकेट टीम के बीच 2 जून को खेला जाएगा. ये मैच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में होगा. इस मैदान पर आज तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है. ऐसे में इसकी पिच का मिजाज भी लोग नहीं जानते. तो आइए आपको बताते हैं कि ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम की पिच कैसा बर्ताव कर सकती है. साथ ही आपको डलास के मौसम के बारे में भी बताते हैं...
कैसी रहेगी ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम की पिच?
डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में आज तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है. हालांकि, अमेरिका की प्रोफेशनल क्रिकेट लीग मेजर क्रिकेट लीग के कई मुकाबले इस मैदान पर खेले गए थे. इस मैदान पर खेले गए 12 MLC 2023 मैचों में 7 बार 175 से अधिक का स्कोर बने, जबकि 200 रन का आंकड़ा 2 बार पार किया गया. ये रिकॉर्ड्स बताते हैं कि बल्लेबाजों के लिए ये एक अच्छा बल्लेबाजी ट्रैक है.
पहली पारी का औसत स्कोर 167 है, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय यह 144 है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 12 में से आठ गेम जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने चार गेम जीते हैं. टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकता है. चूंकि, अब तक इस मैदान पर 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.
कैसा रहेगा डलास का मौसम?
अमेरिका और कनाडा (USA vs CAN) के बीच मैच रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, रविवार को मैच के दौरान 21% से 24% बारिश की संभावना है. वहीं, तूफान की संभावना 39% है और चूंकि मौसम की स्थिति अनुकूल नहीं है, इसलिए मैच रद्द करने के लिए हल्की बारिश की बौछार काफी हो सकती है क्योंकि डलास का मौसम पिछले काफी दिनों से खराब है और वहां लगातार बारिश हो रही है.
यहां देखें दोनों टीमों की स्क्वाड
संयुक्त राज्य अमेरिका टीम : मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, नितीश कुमार, शैडली वान शल्कविक, अली खान, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रावलकर, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नोस्थुश केनजिगे, शायन जहांगीर.
कनाडा टीम : श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), साद बिन जफर (कप्तान), एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, रेयान पठान, निकोलस किर्टन, दिलप्रीत सिंह, रविंदरपाल सिंह, डिलन हेइलिगर, जेरेमी गॉर्डन, ऋषिव राघव जोशी, जुनैद सिद्दीकी, परगट सिंह, निखिल दत्ता, कलीम सना.
ये भी पढ़ें : T20 World Cup Winners List : 2007 से अब तक जा चुके हैं 8 T20 वर्ल्ड कप, जानें किस टीम ने कब जीती ट्रॉफी?
Source : Sports Desk