भारत-पाकिस्तान (IndvsPak) एक बार फिर से आमने-सामने है. भारत और पाकिस्तान (IndvsPak) के बाद ये मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस दोनों टीमों की टक्कर देखने के लिए उत्सुक रहते हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच हाईनोल्टेज ड्रामा देखने को मिल सकता है. एक ओर जहां भारत अपने चिर प्रतिदंद्विदी पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का सौ फीसदी रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी तो वहीं पाकिस्तान को अभी भी क्रिकेट के सबसे बड़े मंच पर भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत का इंतजार है, तो आपको बताते हैं कि भारत और पाकिस्तान (IndvsPak) की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में कब-कब आपस में भिड़ी हैं.
2007 (दक्षिण अफ्रीका)
ये वो साल था जब छोटे प्रारूप के सबसे सबसे बड़े महाकुंभ का आयोजन पहली बार किया गया था. जोहान्सबर्ग में खेले गए उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन का स्कोर बनाया था. भारत की ओर से रोबिन उथप्पा ने 3 9 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आसिफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 4 बल्लेबाजों को चलता किया. इसके जवाब में मिस्बाह उल हक के शानदार 53 रन के दम पर पाकिस्तान 141 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा लेकिन स्कोर बराबर होने की वजह से इस मैच का परिणाम बॉल आउट के आधार पर हुआ जहां भारत ने बाजी मार ली...
2007 (फाइनल)
2007 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाकर फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल मे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में गौतम गंभीर के 75 रन के दम पर 157 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया...पाकिस्तान की ओर से उमर गुल ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए. जिसके जवाब में एक बार फिर से मिस्बाह ने मैजिकल पारी खेलते हुए पाकिस्तान को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया हालांकि आखिरी ओवर में मिस्बाह जोगिंदर शर्मा की गेंद पर गलत शॉट खेल बैठे और सीधा श्रीसंत को कैच दे बैठे..इस रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।
2012 (श्रीलंका)
इसके 5 साल बाद श्रीलंका में हुए टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने-सामने हुए. कोलंबो में हुए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान 19.4 ओवर में सिर्फ 128 रन ही बना सकी. भारत की ओर से एल बालाजी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे. जवाब में भारत ने विराट कोहली के नाबाद 78 रनों की बदौलत 2 विकेट से लक्ष्य हासिल कर लिया था. विराट कोहली को ऑलराउंडर खेल की वजह से मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था.
2014 (बांग्लादेश)
ये वर्ल्ड कप बांग्लादेश में खेला गया था.इस बार मौका था ढाका में जहां एक बार फिर से भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पटखनी दे दी. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे टीम इंडिया के गेंदबाजों ने सही साबित किया और पाकिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 130 रन ही बना सका..भारतीय बल्लेबाजों ने विराट कोहली की अगुआई में इसे आसानी से हासिल कर लिया..भारत ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।
2016 (भारत)
टी-20 वर्ल्ड कप ये छठा संस्करण था जिसकी मेजबानी भारत ने की थी।बारिश से प्रभावित इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय टीम ने खराब शुरूआत से उबरने के बाद पाकिस्तान पर टी-20 वर्ल्ड कप में जीत का पंच लगाया. विराट कोहली ने 37 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा.कोहली की इस पारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद दिया
इस तरह से भारत 20 ओवर के प्रारूप में भारत हर बार पाकिस्तान को हराने में कामयाब रहा है..और एक बार फिर से भारत की नजरे पाकिस्तान पर जीत का छक्का लगाने की होगी
Source : Ravi kumar Chavi