/newsnation/media/post_attachments/images/2022/11/10/screenshot-2022-11-10-053917-83.jpg)
this is playing 11 for india vs england in t20 world cup 2022( Photo Credit : Twitter)
INDvsENG Semifinal T20 World Cup : आज दूसरा सेमीफाइनल T20 विश्व कप में खेला जाएगा. भारत के सामने होगी इंग्लैंड की चुनौती. टीम इंडिया को आज अपना पूरा दम दिखाना होगा तभी फाइनल की टिकट कटवा पाएंगे. कल जैसे पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हर एक डिपार्टमेंट में फेल किया और फाइनल में जगह बनाई. वैसे ही टीम इंडिया को ऑलराउंड प्रदर्शन करके दिखाना होगा. रोहित शर्मा और राहुल पर जिम्मेदारी है कि टीम इंडिया के लिए एक अच्छी शुरुआत दिलाएं. वहीं विराट कोहली अपने धाकड़ फोर्म से उस शुरुआत को आगे ले जाएंगे. ना सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी के जरिए इंग्लैंड की टीम पर वार करना होगा. आज के मैच में रोहित शर्मा किन 11 खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकते हैं. बताते हैं आपको.
मौसम की बात करें तो मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि सुबह हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन जब मैच शुरू हो जाएगा तो उस दौरान बारिश का अनुमान नहीं है. ऐसे में सभी फैंस के लिए ये राहत भरी खबर है. लेकिन अगर बारिश हुई भी तो टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार अपने स्कोर को चलाते रहना होगा.
भारत की प्लेइंग 11
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
एलेक्स हेल्स, जोस बटलर (c&wk), बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, फिल साल्ट, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड/डेविड विली
टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत
टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर (w/c), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, टाइमल मिल्स, फिलिप साल्ट
HIGHLIGHTS
- टी20 विश्व कप में आज दूसरा सेमीफाइनल
- भारत के सामने इंग्लैंड की चुनौती
- ओपनिंग जोड़ी पर होगी नजर
Source : Sports Desk