logo-image

INDvsSA : आज होगा भारत और साउथ अफ्रीका में महामुकाबला, ये हो सकती है प्लेइंग XI

INDvsSA T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप में आज भारत के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती है.

Updated on: 30 Oct 2022, 01:10 PM

highlights

  • आज है भारत और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत
  • राहुल पर होगी सभी की नजर
  • पाकिस्तानी फैंस चाहेंगे भारत की जीत

नई दिल्ली:

INDvsSA T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप में आज भारत के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती है. मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. शाम 4.30 बजे से ये भिडंत शुरू हो जाएगी. टीम इंडिया की कोशिश होगी आज का मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी आशा को और मजबूत कर ले. मैच में जहां एक तरफ भारत की विश्व स्तरीय बल्लेबाजी होगी वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका की शानदार तेज गेंदबाजी होगी. ये देखने वाली बात होती है कि कौन सी टीम आगे निकल कर आती है. साउथ अफ्रीका की बात करें तो ये टीम भी भारत के जैसे अपने ग्रुप में नंबर 1 पर बनी हुई है. ऐसे में मुकाबला कड़ा होने की पूरी उम्मींद है. हालांकि ना सिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्तान के भी फैंस चाहेंगे कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हरा दे, वो इसलिए क्योंकि अगर आज साउथ अफ्रीका भारत को हरा देती है तो पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी. इस मुकाबले से पहले आपको बताते हैं कि भारत और साउथ अफ्रीका की तरफ से कौन से 11 खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 

भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (wk), टेम्बा बावुमा (c), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी / लुंगी एनगिडी / मार्को जेन्सन

भारत की टीम

रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (wk), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल

साउथ अफ्रीका की टीम

क्विंटन डी कॉक (wk), टेम्बा बावुमा (c), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी, लुंगी एनगिडी, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेन्सन, रीज़ा हेन्ड्रिक्स