logo-image

ENGvsAFG : इंग्लैंड के सामने अफगानिस्तान की चुनौती, ये हो सकती है प्लेइंग 11! 

ENGvsAFG T20 World Cup 2022 : वर्ल्ड कप 2022 में आज से सुपर-4 के मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं.

Updated on: 22 Oct 2022, 12:55 PM

highlights

  • आज से सुपर-4 के मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं
  • इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है

नई दिल्ली:

ENGvsAFG T20 World Cup 2022 : वर्ल्ड कप 2022 में आज से सुपर-4 के मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं. आज दो मैच खेले जाने हैं जिसमें पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (AUSvsNZ) के बीच खेला जा रहा है. वहीं दूसरा मैच अफगानिस्तान और इंग्लैंड (AFGvsENG) के बीच शाम को खेला जाएगा. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जी जान लगा देंगी कि जीत के साथ अभियान की शुरुआत कर सकें. वहीं दूसरे मैच की बात करें तो इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. टी20 विश्व कप का ये दूसरा मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. आपको बताते हैं कि इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मैच में प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.

यह भी पढ़ें - INDvsPAK : रोहित शर्मा ने बताया कल कैसे जीतेगा भारत, शमी का खेलना हुआ पक्का!

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11 

जोस बटलर की कप्तानी में टीम इंग्लैंड चाहेगी इस 50 ओवर्स के वर्ल्ड कप से पहले ये टी20 विश्व कप अपने नाम किया जाएगा। एलेक्स हेल्स के साथ जोस बटलर चाहेंगे कि पारी की अच्छे से शुरुआत की जाए जिससे टीम बड़े स्कोर पा सके. अगर गेंदबाजी की बात करें तो मार्क वुड के साथ क्रिस जॉर्डन अफगानिस्तान के जल्द से जल्द विकेट लेना चाहेंगे।

जोस बटलर (C), एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड

यह भी पढ़ें - बारिश तय करेगी भारत का गेंदबाजी आक्रमण, अश्विन को मिल सकता है मौका!

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

अफगानिस्तान की बात करें तो मोहम्मद नबी की टीम इंग्लैंड की तरह अपने पहले मुकाबले में जीत से कम में राजी नहीं होगी। अगर प्लेइंग 11 की बात करें तो हज़रतुल्लाह ज़ज़ई के साथ रहमानुल्ला गुरबाज़ पारी की शुरुआत करेंगे.

हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, दरवेश रसूली, नजीबुल्लाह ज़दरान, मोहम्मद नबी (C), अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, राशिद खान, उस्मान गनी, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, मुजीब उर रहमान