logo-image

AFGvsIRE : अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मुकाबला आज, ये हो सकती है स्पेशल 11

AFGvsIRE T20 World Cup 2022 : T20 वर्ल्ड कप अपने उस समय पर पहुंच चुका है जहां से सारे मैच रोमांच से भरे होते हैं.

Updated on: 28 Oct 2022, 07:42 AM

highlights

  • पहला मुकाबला अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच
  • बारिश डाल सकती है खलल
  • बड़ी टीमों की होगी नजर

नई दिल्ली:

AFGvsIRE T20 World Cup 2022 : T20 वर्ल्ड कप अपने उस समय पर पहुंच चुका है जहां से सारे मैच रोमांच से भरे होते हैं. कल आपने देखा भी होगा किस तरीके से जिंबाब्वे की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान की टीम को मात दे दी. इस वर्ल्ड कप में छोटी टीमों ने अपने खेल से सभी को खुश किया है. आईसीसी को बताया है कि अगर उनको ज्यादा मौका दिया जाता है तो यह टीम है आगे निकल कर सामने आ सकते हैं. आज के पहले मुकाबले की बात करें तो आज अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस विश्व कप में दो-दो मुकाबले खेल चुकी हैं और जिसमें एक में हार और एक में जीत दोनों को मिली है. आपको बताते हैं इस मैच की स्पेशल इलेवन क्या हो सकती है. कौन से वह 11 खिलाड़ी हैं जिन्हें आप अपनी टीम में रखकर अपना दिन बना सकते हैं.

कैसा है मौसम

यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा यानी बारिश होने के आसार काफी ज्यादा हैं. फैन तो यही चाहेंगे कि मैंच जरूर हो और होना भी चाहिए क्योंकि अगर मैच नहीं हुआ तो प्वाइंट्स टेबल में वह मजा नहीं आ पाएगा. हेड टू हेड की बात करें तो अफगानिस्तान ने 16 मुकाबले जीते हैं. वहीं आयरलैंड 7 मुकाबले अपने नाम कर सकी है. पहले आपको बताते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

नजीबुल्लाह ज़दरान, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, उस्मान गनी, मोहम्मद नबी (सी), अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, रहमानुल्ला गुरबाज़, फरीद मलिक, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, मुजीब उर रहमान, राशिद खान

आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

ए बालबर्नी (सी), एच टेक्टर, पीआर स्टर्लिंग, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, फिओन हैंड, जीएच डॉकरेल, एल टकर, एमआर अडायर, जे लिटिल, बीजे मैकार्थी

Special 11 AFGvsIRE : 

कप्तान: एंड्रयू बालबर्नी

उपकप्तान: कर्टिस कैंपर

विकेटकीपर: रहमानुल्ला गुरबाज

बल्लेबाज: पॉल स्टर्लिंग, इब्राहिम जादरान, एंड्रयू बालबर्नी

ऑलराउंडर: मोहम्मद नबी, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैम्फेर

गेंदबाज: जोशुआ लिटिल, राशिद खान, मुजीब उर रहमान