T20 World Cup : ये तीन भारत के 15 साल अधूरे सपने को करेंगे पूरा!

T20 World Cup 2022 and Asia Cup 2022 : टीम इंडिया (Team India) इस समय वेस्टइंडीज के साथ T20 सीरीज खेली. जिसमें शानदार प्रदर्शन किया.

T20 World Cup 2022 and Asia Cup 2022 : टीम इंडिया (Team India) इस समय वेस्टइंडीज के साथ T20 सीरीज खेली. जिसमें शानदार प्रदर्शन किया.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
these three players is main for t20 world cup 2022

these three players is main for t20 world cup 2022( Photo Credit : Twitter)

T20 World Cup 2022 and Asia Cup 2022 : टीम इंडिया (Team India) इस समय वेस्टइंडीज के साथ T20 सीरीज खेली. जिसमें शानदार प्रदर्शन किया. 5 मुकाबलों में भारतीय टीम ने 4 मुकाबले जीत कर 4-1 से सीरीज अपना नाम कर ली. वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया का सलेक्शन एशिया कप के लिए हो चुका है. जिसमें जिंबाब्वे का दौरा है, उसके बाद एशिया कप खेला जाएगा और उसके बाद 50 ओवर्स का विश्व कप खेला जाएगा. आने वाले 50 ओवर के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. इस सीरीज में भारत की तरफ से काफी अच्छा खेल दिखाए गया है, जिसमें तीन ऐसे धाकड़ प्लेयर्स सामने निकल कर आए हैं जो टी20 विश्व कप में अपने खेल से टीम को जीत दिलाते हुए नजर आ सकते हैं.

Advertisment

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा टीम इंडिया के मौजूदा समय के कप्तान हैं और जिस तरीके की फॉर्म में चल रहे हैं वह जबरदस्त फॉर्म है. रोहित शर्मा से अच्छी ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है और वही शुरुआत भारतीय टीम को दिलाने वह सफल हो पा रहे हैं. ओपनिंग को लेकर शर्मा के लिए कोई भी समस्या वाली बात नहीं है लेकिन हम इतना कह सकते हैं कि t20 विश्व कप में भारतीय टीम को जीत दिलाने के लिए रोहित शर्मा का इसी तरीके से चलना बेहद जरूरी होगा

अर्शदीप सिंह

रोहित शर्मा के बाद बात करते हैं अर्शदीप सिंह की. अर्शदीप सिंह जसप्रीत बुमराह के जैसे यॉर्कर कर सकते हैं. और जितना भी उन्हें मौका मिला है सभी मैचों में अर्शदीप सिंह ने अपनी बॉलों से बल्लेबाजों को परेशान करके दिखाया है. ऐसे में टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है और उम्मीद कर रहे हैं कि यह तेज गेंदबाज टीम इंडिया के इसी तरीके से काम आता रहेगा.

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने धूम मचाई है अपने ना सिर्फ बल्ले से बल्कि फील्डिंग में भी जौहर दिखाए हैं. जब से दिनेश कार्तिक वापस क्रिकेट के मैदान पर लौटे हैं तभी से कुछ ना कुछ नया कारनामा हर मैच में करते हुए दिखाई देते हैं. T20 दिनेश कार्तिक के लिए मन पसंदीदा फॉर्मेट भी है ऐसे में उम्मीद कर रहे हैं कि दिनेश कार्तिक भारत के लिए T20 विश्व कप में एक अच्छा खेल दिखाते हुए में नजर आएंगे.

Rohit Sharma T20 World Cup asia-cup Asia cup 2022
      
Advertisment