logo-image

IPL के ये 7 धुरंधर पहली बार खेलेंगे ICC World T20, जानिए क्या है खास

वर्ल्ड कप के लिए भारत की तरफ से 15 खिलाड़ियों को चुना गया है. जिनमें से 7 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने जा रहे हैं.

Updated on: 17 Oct 2021, 10:22 AM

highlights

  • भारत इस टी20 वर्ल्ड कप का मेजबान है
  • 7 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने जा रहे हैं

 

नई दिल्ली :

क्रिकेट एक जूनून है. क्रिकेट का अपना अलग रोमांच है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) खत्म हुआ तो क्या हुआ जनाब. टी20 वर्ल्ड कप 2021 है ना लाइन में. जी हां. तो इंतजार किस बात का. क्योंकि आईसीसी के टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का काउंटडाउन शुरू हो गया है. जैसा आप जानते हैं कि भारत इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) का मेजबान है और जीतने वालों कि लिस्ट में भी सबसे आगे है. इस वर्ल्ड कप के लिए भारत की तरफ से 15 खिलाड़ियों को चुना गया है. जिनमें से 7 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होने जा रहे हैं. जिसका ये मतलब हुआ कि 7 खिलाड़ियों का ये आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WORLD CUP) डेब्यू है. और इतना ही नहीं उन 7 खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ी 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेल सकते हैं. तो फिर आपको बताते हैं कि उन 7 खिलाड़ियों के बारे में, जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं. 

केएल राहुल: केएल राहुल ने 49 टी20 मैच खेले. और अब पहली बार टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बने हैं. फॉर्म की बात करें तो केएल राहुल की फॉर्म कमाल की है. आईपीएल 2021 में 13 मैचों में 6 अर्धशतकों के साथ 626 रन बनाए हैं.

ऋषभ पंत: ऋषभ पंत भरोसेमंद विकेटकीपर बन गए हैं. ऋषभ पंत का ये पहला टी20 वर्ल्ड कप है. उन्होंने 33 टी20 मैच खेले हैं. अगर आईपीएल 2021 की बात करें तो पंत ने 3 अर्धशतकों के साथ 419 रन बनाए हैं.

सूर्य कुमार यादव: सूर्यकुमार यादव को सिर्फ 4 टी20 मैचों का अनुभव है. लेकिन क्षमता में कोई कमी नहीं है. आईपीएल 2021 के 14 मैचों में 317 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई इंडियंस के मैच में 40 गेंदों पर 82 रन बनाए थे.

ईशान किशन: ईशान किशन को अंतरराष्ट्रीय लेवल पर मैच खेलने का अनुभव नहीं है. आईपीएल 2021 का पहला हाफ अच्छा रहा. लेकिन सेकेंड हाफ में उनकी खराब फॉर्म ने सभी को परेशान कर दिया है.

वरुण चक्रवर्ती: वरुण चक्रवर्ती आईपीएल 2021 में 18 विकेट ले चुके हैं. वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए केवल 3 टी20 मैच खेले हैं. अब वो अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेलने को तैयार हैं.

राहुल चाहर: राहुल चाहर भी अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे. राहुल चाहर ने आईपीएल 2021 के 11 मैचों में 13 विकेट लिए हैं.

शार्दुल ठाकुर: भारत के लिए 22 टी20 मैच खेल चुके हैं शार्दुल ठाकुर, और ये उनका पहला टी20 वर्ल्ड कप होगा.