IPL 2025 से पहले ढेरों T20I मैच खेलने वाली है टीम इंडिया, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल

Team India T20I Schedule : फिलहाल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा टीम इंडिया आने वाले 8 से 9 महीनों में कुल 20 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Team India T20I Schedule

Team India T20I Schedule ( Photo Credit : Social Media)

Team India T20I Schedule : टी-20 फॉर्मेट के आने के बाद से क्रिकेट काफी तेज हो गया है. ये कहना गलत नहीं होगा कि आज कल फटाफट फॉर्मेट की ज्यादा डिमांड है. हर कोई टी-20 फॉर्मेट वाले मैच देखना पसंद करता है, जिसका रिजल्ट महज 3 साढ़े तीन घंटों में आ जाता है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम कब और किन टीमों के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी...

Advertisment

20 T20I मैच खेलेगी टीम इंडिया

फिलहाल टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा है. लेकिन, इसके खत्म होने के बाद भी क्रिकेट का रोमांच रुकेगा नहीं बल्कि टीम इंडिया एक के बाद एक सीरीज खेलेगी. खासतौर पर आपको बता दें, टी-20 लवर्स के लिए अच्छी बात ये है कि अगले 8-9 महीनों के बीच टीम इंडिया कुल 20 T20I मैच खेलने वाली है.

कुछ मैच भारत विदेश में खेलेगी, तो कुछ सीरीज में मेजबानी करेगी. सबसे पहले टीम इंडिया, जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जाएगा. IPL 2025 तक भारत का T20I शेड्यूल :

5 टी20 मैच बनाम जिम्बाब्वे

3 टी20 मैच बनाम श्रीलंका

3 टी20 मैच बनाम बांग्लादेश

4 टी20 मैच बनाम दक्षिण अफ्रीका

5 टी20I बनाम इंग्लैंड

घरेलू फिक्सचर का हो चुका ऐलान

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने साल 2024-25 के लिए घरेलू मुकाबलों का पूरा फिक्सचर बता दिया है. टीम इंडिया इंग्लैंड क्रिकेट टीम, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड आदि के साथ दो-दो हाथ करेगी. 19 सितंबर से बांग्लादेश VS इंडिया की टेस्ट सीरीज शुरू होगी, जो 1 अक्टूबर तक चलेगी. फिर बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, जो 6 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगी.

बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड के साथ घरेलू सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 16 अक्टूबर से 5 नवंबर तक होगी. दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच होंगे, जो WTC का हिस्सा हैं. इस इंटरनेशनल सीजन के आखिर में भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. 

ये भी पढ़ें : मुकेश अंबानी से भी महंगे घर में रहता है ये भारतीय क्रिकेटर, कमाई के मामले में है विराट-धोनी भी हैं बहुत पीछे

Source : Sports Desk

team india t20i schedule till IPL 2025 Team India T20I Schedule IPL 2025 cricket news in hindi sports news in hindi BCCIT20 WORLD CUPICC T20 World Cup 2024 Team India
      
Advertisment