Advertisment

सेमीफाइनल के लिए भारत अपना सकता है ये रणनीति, जीत की है गारंटी

Team India T20 World Cup 2022 :  टी20 विश्व कप 2022 के लिए सेमी फाइनल में कौन सी टीमें होंगी

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
team india planning for semifinal in t20 world cup 2022

team india planning for semifinal in t20 world cup 2022( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Team India T20 World Cup 2022 :  टी20 विश्व कप 2022 के लिए सेमी फाइनल में कौन सी टीमें होंगी ये 2 से 3 दिन में पता चल ही जाएगा. आज न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई. उम्मीद करते हैं कि भारत 6 तारीख को होने वाले मुकाबले को जीतकर अपने ग्रुप से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा. भारतीय टीम के खेल की बात करें तो साफ है कि टीम विश्वकप के अगले चरण में जरूर जाएगी और उसके लिए रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ने नए प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है.

प्लान है खास

प्लान ये है कि अभी तक टीम इंडिया के शुरूआती विकेट 6 ओवर के अंदर ही गिरना चालू हो जाते थे. हालांकि पिछले मुकाबले में केएल राहुल के प्रदर्शन से टीम जरूर खुश होगी. अब आगे टीम इंडिया अपने शुरुआती छह ओवर में बिना विकेट के रन बनाना चाहती है. वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली का मानना है कि भले ही रन कम आंए पर विकेट नहीं गिरना चाहिए. जिससे बाकी के 14 रनों की भरपाई की जा सके.

भारत का प्रदर्शन है खास

भारत के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया ने शानदार खेल विश्व कप 2022 में दिखाया है. पहले पाकिस्तान को हराया उसके बाद नीदरलैंड्स को हराया. हालांकि तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बाजी पलट दी. लेकिन आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर अपना खोया हुआ आत्मविश्वास फिर से पा लिया.

भारत है टॉप पर

ग्रुप की बात करें तो भारत इस समय टॉप पर मौजूद है. उसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम है और फिर पाकिस्तान की. अभी तक के रिजल्ट को देखकर तो यही लगता है कि ग्रुप 2 से भारत और साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. हालांकि क्रिकेट है इसमें प्रेडिक्शन करना काफी ज्यादा खतरनाक हो सकता है. जब तक आखरी बॉल ना फेंकी जाए तब तक हार और जीत का पता नहीं चलता.

Source : Sports Desk

Virat Kohli T20 World Cup Runs t20 world cup most runs T20 World Cup Rohit Sharma Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment