logo-image

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना, 23 अक्टूबर को पाक से मुकाबला

टीम इंडिया मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए आज (6 अक्टूबर) ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर चुकी है.

Updated on: 06 Oct 2022, 10:44 AM

नई दिल्ली:

Team India T20 World Cup 2022: टीम इंडिया मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए आज (6 अक्टूबर) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए उड़ान भर चुकी है. जहां 16 अक्टूबर से वर्ल्ड का आगाज होना है. टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मुकाबले से वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम इंडिया सीधे पार्थ (Pearth) के लिए रवाना हुई है जहां दो वॉर्म-अप मैच खेला जाएगा. इन दोनों वॉर्म-अप मैच का आयोजन बीसीसीआई (BCCI) ने खुद किया है. यह दोनों मुकाबले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 और 12 अक्टूबर को खेले जाएंगे. बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बीसीसीआई से दो और वॉर्म-अप मैच की मांग की थी. ताकि खिलाड़ी पर्थ के पिच की परिस्थितियों को भली-भांति जान पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: IPL में तहलका मचाने वाले इस खिलाड़ी पर रेप का आरोप, हुआ गिरफ्तार

इसके बाद टीम इंडिया को दो आईसीसी (ICC) के द्वारा आयोजित वॉर्म-अप मैच भी खेलना है. यह दोनों वॉर्म-अप मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 17 और 19 अक्टूबर को खेले जाएंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस टी20 वर्ल्ड की ट्रॉफी जीतकर 15 साल के सूखा खत्म करना चाहेगी. भारत साल 2007 के बाद से कोई टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. 

वार्म-अप मैच शेड्यूल:

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन: 10 अक्टूबर
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन: 12 अक्टूबर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: 17 अक्टूबर
भारत बनाम न्यूजीलैंड: 19 अक्टूबर 

ऑफिलियल शेड्यूल: 

23 अक्टूबर - भारत बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न, 1.30 बजे से
27 अक्टूबर - भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, सिडनी, दोपहर 12.30 बजे से
30 अक्टूबर - भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पर्थ, शाम 4.30 बजे से
2 नवंबर - भारत बनाम बांग्लादेश, एडिलेड, दोपहर 1.30 बजे से
6 नवंबर - भारत बनाम ग्रुप बी विनर, मेलबर्न, दोपहर 1.30 बजे से

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया स्क्वाड:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),  दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर