/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/04/teamindia1-37.jpg)
team india news( Photo Credit : Social Media)
T20 World Cup Champion Team India Return : भारतीय फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ और टी-20 वर्ल्ड कप 2024 विनर टीम इंडिया भारत लौट आई है. स्पेशल चार्टर फ्लाइट से भारत लौटी टीम इंडिया दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी है. जहां, उनका ग्रैंड वेलकम हुआ है और भारी तादात में फैंस भी दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं. वाकई ये हर भारतीय के लिए एक स्पेशल पल है, क्योंकि पिछले 3 दिनों से हर घर में इस घड़ी का इंतजार हो रहा था.
दिल्ली पहुंची टीम इंडिया
#WATCH | Rohit Sharma with the T20 World Cup trophy arrives at Delhi airport.
India defeated South Africa by 7 runs on June 29, in Barbados, to clinch the second T20I title. pic.twitter.com/fJlKsWd0xh
— ANI (@ANI) July 4, 2024
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम इंडिया बारबाडोस से सीधे दिल्ली पहुंच गई है. चार्टर फ्लाइट सुबह-सुबह 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. भारतीय टीम का विमान दिल्ली लैंड करने के साथ सभी खिलाड़ियों का वेलकम करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर भारी संख्या में फैंस का हुजूम पहुंचा है. आपको बता दें कि बारिश के बावजूद फैंस अपनी टीम की जीत को सेलिब्रेट करने एयरपोर्ट के बाहर पहुंचे हैं.
It's home 🏆 #TeamIndiapic.twitter.com/bduGveUuDF
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
PM से करेंगे मुलाकात
अब भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी बस से सीधे होटल के लिए रवाना होंगे और इसके बाद पूरी टीम सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी. इस मुलाकात के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी. जहां शाम 5 बजे से मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में विक्ट्री परेड कराई जाएगी.
विराट कोहली हुए कैप्चर
#WATCH | Coach Rahul Dravid, Yuzvendra Chahal and Jasprit Bumrah along with Team India arrive at Delhi airport, after winning the #T20WorldCup2024 trophy. pic.twitter.com/wYCx91SkpP
— ANI (@ANI) July 4, 2024
#WATCH | Virat Kohli along with Team India arrives at Delhi airport, after winning the #T20WorldCup2024 trophy.
India defeated South Africa by 7 runs on June 29, in Barbados. pic.twitter.com/wcbzMMvG7h
— ANI (@ANI) July 4, 2024
जर्सी के रंग का बनाया गया वेलकम केक
#WATCH | Delhi: Executive chef at ITC Maurya, Chef Shivneet Pahoja says, "The cake is in the colour of the Team's jersey. Its highlight is this trophy, it may look like an actual trophy but this is made out of chocolate...This is our welcome to the winning team...We have arranged… https://t.co/W0vwpDrCTZpic.twitter.com/Hz5C7NPF1T
— ANI (@ANI) July 4, 2024
ITC मौर्य के शेफ शिवनीत पहोजा ने बताया है कि, "केक टीम की जर्सी के रंग में है. इसका मेन अट्रैक्शन यह ट्रॉफी है, इसे बिलकुल नॉर्मल ट्रॉफी की तरह लग सकती है लेकिन यह चॉकलेट से बनी है... ये हमारा वेलकम करने का अंदाज है विनिंग टीम के लिए... हमने स्पेशल प्लेस पर ब्रेकफास्ट की व्यवस्था की है और हम उन्हें स्पेशल ब्रेकफास्ट देंगे..."
ये भी पढ़ें : Rohit vs Dhoni : धोनी से भी बेहतर है रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड, भारत के लिए कर चुके हैं ये कारनामा
Source : Sports Desk