logo-image

T-20 World Cup: न्यूजीलैंड के हारे बिना भी इंडिया पहुंच सकती है सेमीफाइनल में, ये है तरीका

क्या भारतीय क्रिकेट टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई तो जवाब है नहीं. क्रिकेट विशेषज्ञ कह रहे  हैं कि अफगानिस्तान शायद न्यूजीलैंड को हरा दे और भारत अपने अगले सभी मैच शानदार रनरेट से जीत ले तो भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है.

Updated on: 01 Nov 2021, 03:19 PM

नई दिल्ली :

टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में भारत की लगातार दो हार से भारतीय क्रिकेट प्रेमी निराश हैं. खासतौर से रविवार शाम क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद थी कि भारत, न्यूजीलैंड पर शानदार जीत दर्ज करेगा और अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बचाए रखेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से शिकस्त झेलनी पड़ी. अब सवाल उठ रहा है कि क्या भारतीय क्रिकेट टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई तो जवाब है नहीं. हालांकि कई क्रिकेट विशेषज्ञ कह रहे 
हैं कि अफगानिस्तान शायद न्यूजीलैंड को हरा दे और भारत अपने अगले सभी मैच शानदार रनरेट से जीत ले तो भारत सेमीफाइनल में पहूंच सकता है लेकिन आपको बता दें कि न्यूजीलैंड का हारना भी कोई कंपल्शन या कोई अनिवार्यता नहीं है. अगर न्यूजीलैंड अपने अगले सभी मैच जीत ले तो भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. आप सोच रहे होंगे कैसे, तो चलिए आपको ये तरीका बताते हैं. 

इसे भी पढ़ेंः T-20 World Cup: वर्ल्ड कप की तस्वीर रोमांचक बना रहे ये खिलाड़ी, शामिल हैं आज की वर्ल्ड-11 में 

इसे समझने के लिए आपको पहले पॉइंट टेबल की स्थिति समझनी पड़ेगी. भारत, टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-बी में है. इस ग्रुप इस समय पाकिस्तान पॉइंट में सबसे ऊपर चल रहा है. पाकिस्तान ने तीन मैच खेले हैं और तीनों जीते हैं. उसका रनरेट +0.63 है. वहीं, दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान है, जिसने तीन मैच खेले हैं और दो मैच जीते हैं. उसका रनरेट +3.09 है. इसके बाद तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है, जिसने दो मैच खेले हैं, जिसमें एक मैच जीता और एक हारा है. उसका रनरेट +0.76 है. इसके बाद चौथे नंबर पर नाबीबिया है. जिसने एक मैच जीता और एक हारा है. उसका रनरेट -1.28 है. इसके बाद पांचवें नंबर पर भारत है, जिसने दोनों मैच हारे और -1.60 रनरेट है. इसके बाद अंतिम 
पायदान पर स्कॉटलैंड है, जिसने अपने दोनों मैच हारे हैं और रनरेट -3.56 है. 

अब एक गणित ये है कि भारत अपने बचे हूए तीनों मैच जीते और शानदार रनरेट से जीते कि उसका रनरेट दूसरी टीमों से बेहतर हो जाए और न्यूजीलैंड अपने बचे मैचों में से कम से कम एक मैच हारे. यानी अफगानिस्तान, नाबीबिया और स्कॉटलैंड में से कोई एक टीम न्यूजीलैंड को हरा दे तो भारतीय टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है लेकिन अगर न्यूजीलैंड अपने सभी मैच जीत भी ले तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है. इसके लिए जरूरी है कि पाकिस्तान अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाए. यानी नाबीबिया और स्कॉटलैंड, दोनों ही पाकिस्तान को हरा दें और भारत का अगले तीनों मैचों को जीतने के बाद रनरेट भी पाकिस्तान से बेहतर हो जाए. ऐसे में भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. हालांकि क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि नई-नवेली टीम स्कॉटलैंड और नाबीबिया का पाकिस्तान से जीतना लगभग असंभव सा है पर तमाम क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि क्रिकेट की दुनिया में चमत्कार भी होते हैं तो अगर पाकिस्तान की ये चमत्कारिक हार हुई तो न्यूजीलैंड की हार के बिना भी भारत के 
लिए सेमीफाइनल का रास्ता खुल जाएगा.