logo-image

T20 World Cup IND vs SCO: भारत ने 6.3 गेंद में स्कॉटलैंड को हराया 

टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और स्कॉटलैंड के बीच अहम मुकाबला है. भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में बने रहना है, तो इस मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा.

Updated on: 05 Nov 2021, 09:58 PM

नई दिल्ली:

भारत (India) और स्कॉटलैंड (Scotland) के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का अहम मुकाबला है. भारतीय टीम को आज का मैच हर हाल में जीतना ही होगा. क्योंकि शुरुआती दो मैच भारतीय टीम हार गई है. टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान से हारी थी. वहीं, दूसरा मैच भी टीम न्यूजीलैंड (New Zealand) से हार गई थी. भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में बने रहना है तो हर हाल में मैच जीतना होगा. वहीं स्कॉटलैंड की टीम अपना पिछला दोनों मुकाबला हारी है. 

calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

भारत ने 6.3 गेंद में स्कॉटलैंड को हराया 

calenderIcon 21:45 (IST)
shareIcon

भारत का दूसरा विकेट गिरा, केएल राहुल आउट

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित और राहुल क्रीज पर 

calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

स्कॉटलैंड की टीम 85 रनों पर ढेर

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

स्कॉटलैंड का नौवां विकेट गिरा, इवांस आउट 

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

 स्कॉटलैंड का आठवां विकेट गिरा, सफयान शरीफ आउट 

calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

 स्कॉटलैंड  का सातवां विकेट गिरा, कैलम मैकलियोड आउट 

calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

स्कॉटलैंड का 6ठां विकेट गिरा, क्रिस ग्रीव्स आउट 

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

स्कॉटलैंड का पाचवां विकेट गिरा, माइकल लास्क आउट 

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

स्कॉटलैंड का चौथा विकेट गिरा, मैथ्यू क्रॉस आउट 

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

स्कॉटलैंड का तीसरा विकेट गिरा, रिची बेरिंग्टन आउट 

calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

स्कॉटलैंड का दूसरा विकेट गिरा, जार्ज मन्सी आउट 

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

स्कॉटलैंड का पहला विकेट गिरा, काएट्जर आउट

calenderIcon 19:31 (IST)
shareIcon

स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज काएट्जर और मन्सी क्रीज पर 

calenderIcon 19:20 (IST)
shareIcon

India Playing 11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, आर अश्विन, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.


Scotland Playing 11: काइल कोएत्जर (कप्तान), जॉर्ज मन्जी, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बैरिंग्टन, कैलम मैक्लियॉड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, साफयान शरीफ, एलस्डेयर इवान्स, ब्रैड व्हील

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया