New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/04/t20-world-cup-2024-victory-parade-virat-kohli-gives-flying-kiss-to-fans-watch-viral-video-61.jpg)
कोहली-कोहली का नारा लगा रहे फैंस का विराट ने यूं जीता दिल( Photo Credit : Social Media )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कोहली-कोहली का नारा लगा रहे फैंस का विराट ने यूं जीता दिल( Photo Credit : Social Media )
T20 World Cup 2024 Victory Parade Virat Kohli: टी 20 विश्व कप 2024 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम जब विक्ट्री डे परेड के लिए मुबंई की सड़क पर उतरी तो फैंस के जोश का नजारा हैरान कर देने वाला था. लाखों की संख्या में सड़कों पर मौजूद फैंस के बीच विश्व कप जीत के बाद खिलाड़ियों के लिए जो दिवानगी दिखी और जिस तरह उन्होंने अपने स्टार्स का स्वागत किया उसे खिलाड़ी ताउम्र नहीं भूल पाएंगे. हर तरफ फैंस के हुजूम के बीच गुजर रही टीम बस में खिलाड़ी झूमते हुए नजर आ रहे थे और हर तरफ उनके नाम की गूंज थी. जब विराट कोहली फ्रंट पर आए तो मुंबई जैसे विराटमय हो गई.
विराट ने फैंस का ऐसे किया इस्तकबाल
नरीमन प्वाइंट से मरीन ड्राइव होते हुए वानखेड़े स्टेडियम पहुँची भारतीय टीम के सफर में हर खिलाड़ी को बस के सामने आने का मौका दिया गया. जब विराट फैंस के सामने आए तो भीड़ ने उनके नाम से पूरा माहौल ही गुंजायमान कर दिया. फैंस के दिल में अपने प्रति इस प्यार को देख कर विराट कोहली भी काफी भावुक नजर आए और उन्होंने फ्लाइंग किस देकर उनका शुक्रिया अदा किया. विराट का ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
फाइनल में बोला विराट कोहली का बल्ला
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को टी 20 विश्व कप 2024 में बतौर ओपनर बल्लेबाज खिलाया था. नया रोल विराट के लिए पूरे टूर्नामेंट में निराशाजनक रहा था. आलोचक विराट को नंबर 3 पर खिलाने की सलाह देने लगे थे लेकिन कप्तान और कोच विराट की प्रतिभा पर पूरा भरोसा था. विराट ने इस भरोसे को टूटने नहीं दिया. उन्होंने फाइनल में 76 रन की बेहतरीन और यादगार पारी खेली. इस पारी के दम पर ही भारतीय टीम 176 रन बना सकी और 7 रन से मैच जीतकर विश्व चैंपियन बनी. विराट ने अपने करियर में हजारों रन बनाए हैं. 80 शतक लगा चुके हैं. दर्जनों मैच अकेले दम भारत को जीता चुके हैं लेकिन उनकी ये 76 रन की पारी को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा.
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 Victory Parade: रोहित शर्मा और विराट कोहली का ट्रॉफी के साथ डांस वीडियो वायरल
Source : Sports Desk