T20 World Cup 2024 Super-8 Schedule : कब किस टीम की किससे होगी भिड़ंत? यहां देखें सुपर-8 का पूरा शेड्यूल

Super-8 Schedule : सुपर-8 में सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 के सभी मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे. सुपर-8 के कुछ मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे और कुछ मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
T20 World Cup Super-8 Schedule

T20 World Cup Super-8 Schedule( Photo Credit : Social Media)

ICC Mens T20 World Cup 2024, Super-8 Schedule : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग स्टेज के मुकाबले जल्द ही समाप्त हो जाएंगे. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. हालांकि सिर्फ 8 टीमें ही सुपर-8 में पहुंचेंगी. अबतक भारत समेत कुल 7 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं बांग्लादेश और नेपाल के मैच से आठवीं टीम भी कंफर्म हो जाएगी. बता दें कि सुपर-8 में सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 राउंड में हर टीम 3-3 मैच खेलेगी. सभी टीमों के 3-3 मैच होने के बाद जो टीमें दोनों ग्रुप में टॉप-2 में रहेंगी, वे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद 29 जून को भारतीय समय के अनुसार, शाम साढ़े सात बजे से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 

Advertisment

सुपर-8 के सभी मैचों की क्या होगी टाइमिंग?

बता दें कि सुपर-8 के सभी मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे. सुपर-8 के कुछ मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे और कुछ मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे. हालांकि, अच्छी बात यह है कि भारत के सभी मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से ही खेले जाएंगे. 

इन देशों ने अबतक सुपर-8 में किया क्वालीफाई

इंग्लैंड ने नामीबिया को हराकर सुपर-8 में एंट्री मारी. इंग्लैंड से पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, यूएसए और अफगानिस्तान ने सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब बांग्लादेश अगले राउंड में जाने वाली आखिरी टीम हो सकती है. वहीं पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसे बड़े देश लीग स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

सुपर-8 में यूएसए के मैच- 

19 जून- यूएसए बनाम दक्षिण अफ्रीका

21 जून- यूएसए बनाम वेस्टइंडीज

23 जून- यूएसए बनाम इंग्लैंड 

सुपर-8 में वेस्टइंडीज के मैच- 

19 जून- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

21 जून- यूएसए बनाम वेस्टइंडीज 

23 जून- वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका

सुपर-8 में दक्षिण अफ्रीका के मैच- 

19 जून- यूएसए बनाम दक्षिण अफ्रीका

21 जून- इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका

23 जून- वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका 

सुपर-8 में अफगानिस्तान के मैच- 

20 जून- अफगानिस्तान बनाम भारत

22 जून- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया 

24 जून- अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश/नीदरलैंड्स

सुपर-8 में इंग्लैंड के मैच- 

19 जून- इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

21 जून- इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका

23 जून- यूएसए बनाम इंग्लैंड 

सुपर-8 में भारत के मैच- 

20 जून- अफगानिस्तान बनाम भारत

22 जून- भारत बनाम बांग्लादेश/नीदरलैंड्स

24 जून- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 

सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया के मैच- 

20 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश/नीदरलैंड्स

22 जून- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया 

24 जून- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 t20 world cup all matches timing t20 world cup 2024 super-8 all matches venue T20 World Cup Super-8 match Timing india T20 World Cup Super-8 schedule t20 world cup super 8 schedule australia Team India
      
Advertisment