T20 World Cup: T20I में किंग कोहली का बड़ा कारनामा, कोई नहीं कर पाया ऐसा

T20 World Cup: T20I में किंग कोहली का बड़ा कारनामा, कोई कर पाया ऐसा

author-image
Satyam Dubey
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli( Photo Credit : File Photo)

टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में एक और बड़ा करनामा करने में सफलता हासिल कर ली है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की है. विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है, इसी लिस्ट में कोहली के नाम एक रिकॉर्ड और हो गया है. विराट कोहली ने सेमीफाइनल मुकाबले में 40 गेंदों में 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और एक छक्का निकला. 

Advertisment

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में चार हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हो गए हैं. टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली ने 115 मुकाबलों की 105 पारियों में 138 की औसत से चार हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हो गए हैं. विराट कोहली के बल्ले से टी20 इंटरनेशनल में एक शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं. टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल में 122 सर्वाधिक रन है.  

यह भी पढ़ें: IPL 2023: T20 वर्ल्ड कप में RCB के चैंपियन बनने की दिखी झलक, कोई नहीं रोक पाएगा!

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो विराट कोहली ने चौथा अर्धशतक था. विराट कोहली ने पहले अर्धशतक पाकिस्तान के खिलाफ लगाकर वर्ल्ड कप की शुरुआत की थी. सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 53 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले थे. सुपर 12 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ था. विराट कोहली ने इस मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा था. 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: लखनऊ चाह कर भी इन खिलाड़ियों को नहीं कर पाएगी रिलीज! जानिए वजह

विराट कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ 44 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 62 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के निकले थे. सुपर 12 में टीम इंडिया का चौथा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ था. विराट कोहली ने इस मुकाबले में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी. विराट कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 64 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से आठ चौके और एक छक्का निकला था. सुपर 12 के पांच मुकाबलों में विराट कोहली के बल्ले से तीन अर्धशतक निकले थे. 

Source : Sports Desk

Most Runs in T20I Virat Kohli 4000 Runs in T20Is Virat Kohli 4000 Runs in T20Is
      
Advertisment