logo-image

IND Vs pak: रोहित शर्मा ने अनुभव को दी तरजीह, देखते रह गए चाहल

IND Vs pak: रोहित शर्मा ने अनुभव को दी तरजीह, देखते रह गए चाहल

Updated on: 23 Oct 2022, 01:42 PM

नई दिल्ली:

INDvsPAK T20 World Cup : भारत का टी20 अभियान शुरू हो चुका है. भारत अपने पहले मैच में पाकिस्तान के साथ भिड़ंत में है. साथ ही टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना है. भारत की प्लेइंग 11 में सभी प्लेयर्स को देखें तो एक प्लेयर का नाम सभी को चौंका रहा है. और वो है अश्विन. हम सभी चहल का टीम में होना पक्का मान रहे थे. पर भारतीय टीम मेनेजमेंट ने चहल की जगह अश्विन पर दांव खेला है. हालांकि मौसम को देखते हुए ये फैसला थोड़ा सा अलग रहा है. अब ये देखने वाली बात होती है कि रोहित शर्मा का ये फैसला टीम इंडिया के कितने काम आता है. 

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: यहां देखें फ्री में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, जानें मैच से जुड़ी सभी डिटेल्स

अश्विन के करियर की बात करें तो 59 टी20 मुकाबलों में 66 विकेट्स ले चुके हैं. अश्विन के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव भी साथ है. ऐसे में हम सभी ये उम्मींद कर रहे हैं कि अश्विन का जादू फिर से टीम इंडिया के लिए काम आएगा.

भारत की प्लेइंग 11 
रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह  

पाकिस्तान की प्लेइंग 11
बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (w), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह