logo-image

T20 World Cup 2022: भारत-ऑस्ट्रेलिया का वॉर्मअप मैच आज, ये हो सकती है प्लेइंग 11

जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किए गए मोहम्मद शमी फिट नजर आ रहे हैं.

Updated on: 17 Oct 2022, 07:55 AM

नई दिल्ली:

T20 World Cup India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है. भारत वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न (Melbourne) में खेलेगा. इस मुकाबले से टीम टीम इंडिया (Team India) को आईसीसी द्वारा आयोजित दो वॉर्मअप मुकाबले खेलने हैं. टीम इंडिया अपना पहला वॉर्मअप मैच आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला ब्रिस्बेन (Brisbane) के गाबा (Gaba Stadium) स्टेडियम में खेला जाएगा. यह भारतीय समयानुसार 9:30 बजे से शुरू होगा. 

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया से मिली था भारत को हार

टीम इंडिया इससे पहले बीसीसीआई द्वारा आयोजित दो अनफिलियल वॉर्मअप वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी. जिसमें से भारत को एक में जीत मिली तो दूसरे में हार का सामना करना पड़ा. वहीं ऑस्ट्रेलिया हाल में इंग्लैंड के खिलाफ 0-2  से टी20 सीरीज गंवा कर आ रही है. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. जिसमें से भारत को 14 और ऑस्ट्रेलिया को 10 मैचों में जीत मिली है. 

रोहित-कोहली के खेलने की उम्मीद

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों प्रैक्टिस मैचों टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं खेले थे. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दूसरे मुकाबले में आराम दिया गया था. लेकिन आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑफिशियल वॉर्मअप मैच में इन दोनों स्टार खिलाड़ियों की खेलने की संभावना है. 

भारत की गेंदबाजी पर होगी नजर

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह टीम में शामिल किए गए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) फिट नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा ने बताया था कि वह नेट्स पर प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. लेकिन वह कितना फिट हैं इसका अंदाजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच से लग जाएगा. पिछले कुछ महीनों में भारत की सबसे बड़ी कमजोरी डेथ ओवरों में रन लुटाना रहा है. भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में काफी रन लुटाए हैं, जिसका खामियाजा भी टीम इंडिया को भुगतना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है. ऐसे आज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) हर्षल पटेल (Harshal Patel) अभ्यास मैच में अच्छा कर कॉन्फिडेंस लेना चाहेंगे. 

वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय उनके स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का खराब फॉर्म है. मैक्सवेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच को पलट सकते हैं. लेकिन वह अभी रनों के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. वह भी वॉर्मअप मैच में अपनी फॉर्म वापस पाने की कोशिश करेंगे. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड.