IND vs AFG Playing11: अफगानिस्तान के खिलाफ Super-8 में बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग11? जानें किसका कटेगा पत्ता

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया सुपर-8 में अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. टीम ग्रुप स्टेज के सभी मैचों में भारत एक प्लेइंग11 के साथ खेला था, लेकिन सुपर-8 में कुछ बदलाव हो सकते हैं.

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया सुपर-8 में अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. टीम ग्रुप स्टेज के सभी मैचों में भारत एक प्लेइंग11 के साथ खेला था, लेकिन सुपर-8 में कुछ बदलाव हो सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs AFG Playing11

Team India( Photo Credit : Twitter)

T20 World Cup 2024, IND vs AFG Super-8 Playing11 : टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया और अपने तीनों मैच जीतकर सुपर-8 में जगह बनाई. अब भारत 20 जून से सुपर-8 का मुकाबला खेलेगा. यह सभी मैच वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. 20 जून को टीम इंडिया भारत का सामना अउगानिस्तान से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया ग्रुप स्टेज में आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ एक ही Playing11 के साथ मैदान में उतरी थी. जहां कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. लेकिन अब सुपर-8 के मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग11 में बदलाव देखने को मिल सकती है. 

Advertisment

अफगानिस्तान के खिलाफ बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग11

टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में ज्यादातर बल्लेबाजी पर ध्यान दिया था. टीम 4 ऑलराउंडर के साथ उतरी थी. टीम इंडिया के पास आठवें नंबर तक के बल्लेबाज थे. लेकिन सुपर-8 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग11 में कुछ बदलाव हो सकते हैं, क्योंकि अब भारत वेस्टइंडीज के मैदान पर खेलेगा. इस बात की संभावना है कि रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट एक एकस्ट्रा स्पिनर को उतार सकते हैं. ऐसे में मोहम्मद सिराज को रेस्ट दिया जा सकता है और उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है.

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग11 : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.

बारबाडोस में बेहद भारत का रिकॉर्ड खराब

बारबाडोस में भारत का रिकॉर्ड बेहद की डराने वाले हैं. टीम इंडिया ने यहां अबतक सिर्फ 2 टी20 मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही हार मिली है. साल 2010 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को इस मैदान पर वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया ने हराया था. यानी यहां भारत को एक भी जीत नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: भारत के लिए आसान नहीं सेमीफाइनल की राह, ये 3 वजह कही डूबो न दे टीम इंडिया की नैया

सुपर-8 में भारत का शेड्यूल

20 जून- अफगानिस्तान बनाम भारत, बारबाडोस

22 जून- भारत बनाम बांग्लादेश, सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम

24 जून- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम

Source : Sports Desk

Rohit Sharma ind vs afg टी-20 वर्ल्ड कप 2024 T20 World 2024 IND VS AFG Probably playing11 T20 World 2024 Super 8 T20 World 2024 Super 8 Indian Team Playing 11 Indian Team Super-8 Playing 11
      
Advertisment