logo-image

आज मिलेगा नया चैंपियन, जानें किसके जीतने की ज्यादा संभावना

आज आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी भिड़ंत होगी. आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड अगल-अलग ग्रुप में थीं, ऐसे में अभी तक इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना सामना नहीं हुआ है.

Updated on: 14 Nov 2021, 01:00 PM

नई दिल्ली :

टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में आज नया विजेता चुना जाना है. आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खिताबी भिड़ंत होगी. आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड अगल-अलग ग्रुप में थीं, ऐसे में अभी तक इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना सामना नहीं हुआ है. अलग-पिछले आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमें टी-20 फॉर्मेट में 14 बार आमने सामने आई हैं, जिसमें 5 बार न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है, जबकि 9 बार आस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. इस तरह आस्ट्रेलिया कहीं न कहीं ज्यादा मजबूत नजर आती है. वहीं, अगर दोनों के बीच अंतिम पांच टी-20 मैचों की बात करें तो तीन बार न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है, जबकि 2 बार आस्ट्रेलिया विजयी रही है. इस तरह हाल के मुकालबों का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के फेवर में है. 

इसे भी पढ़ेंः IPL 2021 की ये थी रॉकेट जैसी रफ़्तार वाली गेंद, क्या अगले सीजन में टूट पाएगा रिकॉर्ड

अगर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमें सिर्फ एक बार आमने-सामने आई हैं. इसमें न्यूजीलैंड विजेता रही. इस तरह टी-20 वर्ल्ड कप में कहीं न कहीं न्यूजीलैंड मजबूत नजर आ रही है. हालांकि न्यूजीलैंड ने जो पांच मैच जीते हैं, उसमें चार बार पहले बैटिंग करते हुए जीत दर्ज की, जबकि एक बार सेकेंड बैटिंग करते हूए जीत दर्ज की. वहीं, अगर आस्ट्रेलिया की बात करें तो नौ बार में से पांच बार पहले बैटिंग करते हुए जीत दर्ज की, जबकि चार बार दूसरी बार बैटिंग करते हुए जीत दर्ज की. 

वैसे, अगर दोनों टीमों के बीच वनडे मैचों की भी तुलना कर लें तो आस्ट्रेलिया की जीत का प्रतिशत बहुत ज्यादा है. दोनों टीमों के बीच 137 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें 91 मैच में आस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है और 39 मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की. सात मैचों में कोई फैसला नहीं हो सका. इसके अलावा टेस्ट मैचों की तुलना करें तो 60 बार दोनों टीमों की भिड़ंत हुई है. इसमें 34 मैचों में आस्ट्रेलिया जीती और 8 मैचों में न्यूजीलैंड जीती.