T20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने लीग स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अब 20 जून से रोहित शर्मा एंड कंपनी सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ खेलने उतरेगी. लेकिन, इस अहम मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि प्रैक्टिस करते हुए सूर्यकुमार यादव को चोट लग गई है. हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से अब तक सूर्या की चोट से जुड़ी कोई अपडेट नहीं मिली है.
सूर्यकुमार यादव हुए चोटिल
भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला खेलने वाली है. मगर, इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आई है कि नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इंजर्ड हो गए हैं. थ्रो डाउन के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए एक गेंद सूर्या के दाएं हाथ पर आकर लगी, जिसकी वजह से उन्हें अपनी प्रैक्टिस भी रोकनी पड़ी. हालांकि, ये चोट ज्यादा गहरी नहीं थी और स्प्रे के इस्तेमाल के बाद सूर्या ने फिर से अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी.
सूर्या के बल्ले से नहीं निकल रहे रन
टी-20 फॉर्मेट में अपना लोहा मनवाने वाले सूर्यकुमार यादव का बल्ला फिलहाल टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खामोश दिखा है. उन्होंने अब तक 3 मैचों में बल्लेबाजी की है और 59 रन ही बनाए हैं. लेकिन, अमेरिका के मुश्किल विकेट पर सूर्या ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी. ऐसे में अब सभी को उम्मीद रहेगी कि वह सुपर-8 मैचों में भारत के लिए बड़े स्कोर बनाएं और जीत में अहम योगदान दें.
सुपर-8 में किन टीमों से भिड़ेगा भारत?
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और सुपर-8 में पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा एंड कंपनी को अब यदि सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो सुपर-8 में भी जीत की लय बरकरार रखनी होगी. भारत अपना पहला मैच अफगानिस्तान के साथ 20 जून को, बांग्लादेश के साथ 22 जून और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. ये सभी मुकाबले भारतीय फैंस रात 8 बजे से देख सकेंगे, क्योंकि इन सभी मैचों का टाइम भारतीय समयानुसार रखा गया है.
ये भी पढ़ें : 'ये कोई टीम है...' पाकिस्तान टीम के माहौल पर भड़के उनके हेड कोच, खोलकर रख दिया पूरा कच्चा-चिट्ठा
Source : Sports Desk