T20 World Cup 2022: सुपर-12 की सभी टीमें हुई तय, भारत के ग्रुप में उन दो टीमों ने ली एंट्री

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में क्वालीफाई करने वाली सभी चार टीमों में से जिंबाब्वे और नीदरलैंड की टीम भारत और पाकिस्तान वाली ग्रुप-2 में शामिल हुई हैं. वहीं श्रीलंका और आयरलैंड को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वाले ग्रुप-1 में शामिल किया गया है. 

author-image
Roshni Singh
New Update
Untitled design

India and Zimbabwe Team( Photo Credit : Social Media)

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-4 के सभी टीमों का फैसला हो गया है. सुपर-12 के लिए क्वालीफाइंग का आखिरी मुकाबला जिंबाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को पांच विकेट से हराकर सुपर-14 में अपनी जगह बना ली है. इससे पहले श्रीलंका, नीदरलैंड और आयरलैंड ने अपना क्वालीफाइंग मुकाबला जीतकर सुपर-12 में पहुंच गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में क्वालीफाई करने वाली सभी चार टीमों में से जिंबाब्वे और नीदरलैंड की टीम भारत और पाकिस्तान वाली ग्रुप-2 में शामिल हुई हैं. वहीं श्रीलंका और आयरलैंड को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वाले ग्रुप-1 में शामिल किया गया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs PAK T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ अक्षर या अश्विन? कौन होगा प्लेइंग 11 का हिस्सा

जिम्बाब्वे की टीम ने अपने क्वालीफाइंग राउंड-1 के ग्रुप-B में पहले पायदान पर है, जिसके चलते उसे सुपर-12 के स्टेज के ग्रुप-2 में शामिल किया गया है. इस ग्रुप में भारत पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीमें शामिल हैं. 

सुपर-12 स्टेज वाली टीमें- ग्रुप 1

इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान,  ग्रुप-A विनर (श्रीलंका),  ग्रुप-B रनर-अप -आयरलैंड

सुपर-12 स्टेज वाली टीमें- ग्रुप 2

भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, ग्रुप-A रनर-अप -नीदरलैंड, ग्रुप-B विनर - जिम्बाब्वे

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के मुकाबले 

भारत बनाम पाकिस्तान - 23 अक्टूबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
भारत बनाम नीदरलैंड - 27 अक्टूबर, भारतीय समयानुसार दोपहर  दोपहर 12.30 बजे, सिडनी
भारत बनाम साउथ अफ्रीका - 30 अक्टूबर, भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे, पर्थ
भारत बनाम बांग्लादेश - 2 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे, एडिलेड
भारत बनाम जिम्बाब्वे - 6 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न 

Source : Sports Desk

uae vs namibia T20 WORLD CUP LIVE India T20 World Cup Schedule India vs Pakistan india-vs-netherlands t20 world cup where to watch t20 world cup today match t20 wo ind vs netherland t20 world cup time t20 world cup ind vs aus IND vs PAK t20 world cup team
      
Advertisment