logo-image

T20 World Cup 2022: सुपर-12 की सभी टीमें हुई तय, भारत के ग्रुप में उन दो टीमों ने ली एंट्री

टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में क्वालीफाई करने वाली सभी चार टीमों में से जिंबाब्वे और नीदरलैंड की टीम भारत और पाकिस्तान वाली ग्रुप-2 में शामिल हुई हैं. वहीं श्रीलंका और आयरलैंड को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वाले ग्रुप-1 में शामिल किया गया है. 

Updated on: 21 Oct 2022, 06:05 PM

नई दिल्ली:

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-4 के सभी टीमों का फैसला हो गया है. सुपर-12 के लिए क्वालीफाइंग का आखिरी मुकाबला जिंबाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को पांच विकेट से हराकर सुपर-14 में अपनी जगह बना ली है. इससे पहले श्रीलंका, नीदरलैंड और आयरलैंड ने अपना क्वालीफाइंग मुकाबला जीतकर सुपर-12 में पहुंच गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 में क्वालीफाई करने वाली सभी चार टीमों में से जिंबाब्वे और नीदरलैंड की टीम भारत और पाकिस्तान वाली ग्रुप-2 में शामिल हुई हैं. वहीं श्रीलंका और आयरलैंड को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वाले ग्रुप-1 में शामिल किया गया है. 

यह भी पढ़ें: IND vs PAK T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ अक्षर या अश्विन? कौन होगा प्लेइंग 11 का हिस्सा

जिम्बाब्वे की टीम ने अपने क्वालीफाइंग राउंड-1 के ग्रुप-B में पहले पायदान पर है, जिसके चलते उसे सुपर-12 के स्टेज के ग्रुप-2 में शामिल किया गया है. इस ग्रुप में भारत पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीमें शामिल हैं. 

सुपर-12 स्टेज वाली टीमें- ग्रुप 1

इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान,  ग्रुप-A विनर (श्रीलंका),  ग्रुप-B रनर-अप -आयरलैंड

सुपर-12 स्टेज वाली टीमें- ग्रुप 2

भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, ग्रुप-A रनर-अप -नीदरलैंड, ग्रुप-B विनर - जिम्बाब्वे

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के मुकाबले 

भारत बनाम पाकिस्तान - 23 अक्टूबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
भारत बनाम नीदरलैंड - 27 अक्टूबर, भारतीय समयानुसार दोपहर  दोपहर 12.30 बजे, सिडनी
भारत बनाम साउथ अफ्रीका - 30 अक्टूबर, भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे, पर्थ
भारत बनाम बांग्लादेश - 2 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे, एडिलेड
भारत बनाम जिम्बाब्वे - 6 नवंबर, भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न