logo-image

T20 WC 2022: 'रिस्क नहीं लोगे तो जीतोगे कैसे?', सुनील गावस्कर का पंत-कार्तिक को लेकर बयान

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. टीम इंडिया के स्क्वाड में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) दोनों को शामिल किया गया है. लेकिन एक बार फिर इस बात को लेकर बहस छिड़ गई है कि इन दोनों खिलाड़ि

Updated on: 19 Sep 2022, 03:46 PM

नई दिल्ली:

T20 World Cup Team India: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022)  शुरू होने में लगभग एक महीने का समय बचा है. वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. टीम के स्क्वाड में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) दोनों को शामिल किया गया है. लेकिन एक बार फिर इस बात को लेकर बहस छिड़ गई है कि इन दोनों खिलाड़ियों में से टी20 वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा कौन होगा? इस पर कुल एक्सपर्ट और दिग्गजों ने भी अपनी राय दी है. जिसमें भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी शामिल हैं. 

सुनील गावस्कर ने दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में खेलने के का समर्थन किया है. उन्होंने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा, 'मैं ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों के साथ खेलना पसंद करूंगा. नंबर 5 पर ऋषभ पंत, नंबर 6 हार्दिक पांड्या और नंबर 7 पर दिनेश कार्तिक को रखूंगा. मैं हार्दिक और गेंदबाज के रूप में चार अन्य विकल्प दूंगा. यदि आप रिस्क नहीं उठाएंगे तो आप कैसे जीतेंगे? आपको सभी डिपार्टमेंट में रिस्क लेने की जरूरत है, तभी आपको रिवॉर्ड मिल सकता है.'

यह भी पढ़ें:  T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड के लिए पाकिस्तान का जर्सी लीक, फैंस ने तरबूज बताकर उड़ाया मजाक

एशिया कप 2022 में ऋषभ पंत का उतना शानदार प्रदर्शन नहीं रहा था. वहीं दिनेश कार्तिक को भी एशिया कप के स्क्वाड में शामिल किया गया था पर उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए थे. लेकिन आईपीएल (IPL) के आंकड़े ये गवाही दे रहे हैं कि कार्तिक पंत से बहुत आगे हैं. आईपीएल 2022 में कार्तिक ने 55 की औसत से 330 रन बनाए थे. अब ये देखना दिलचस्प होता है कि रोहित शर्मा किस पर भरोसा जताते हैं. 

इस महीने की शुरुआत में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भी इस बात का जिक्र कर चुके हैं. उन्होंने कहा था, 'टीम में कोई पहली पसंद विकेटकीपर नहीं है. हम स्थितियों, परिस्थितियों और विरोधी टीम के अनुसार खेलते हैं और जो हमें लगता है कि यह बेस्ट प्लेइंग इलेवन है, उसके साथ उतरते हैं. हर एक स्थिति के लिए पहली पसंद प्लेइंग इलेवन जैसी कोई चीज नहीं होती है. उस दिन पाकिस्तान के खिलाफ हमें लगा कि दिनेश हमारे लिए सही विकल्प हैं.'