NZvsSL : न्यूजीलैंड ने दी श्रीलंका को मात, सेमीफाइनल का रास्ता हुआ मुश्किल

NZvsSL T20 World Cup 2022 : न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच T20 विश्व कप 2022 में मुकाबला खेला गया.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
srilanka loss the match against newzeland in t20 world cup

srilanka loss the match against newzeland in t20 world cup ( Photo Credit : Twitter)

NZvsSL T20 World Cup 2022 : न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच T20 विश्व कप 2022 में मुकाबला खेला गया. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना था और बल्लेबाजी करते हुए 167 रन न्यूजीलैंड की तरफ से बना लिए गए. यानी श्रीलंका को टारगेट दिया 168 रन का. श्रीलंका सिर्फ रन ही बना पाई और 65 रन से ये मुकाबला हार गई. इस मैच के हीरो रहे हैं ग्लेन फ़िलिप्स, जिन्होंने 64 गेंदों में 104 रन की शतकीय पारी खेली और न्यूजीलैंड को मजबूती प्रदान की. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज कुछ ज्यादा खास कमाल नहीं कर सके. हालांकि टीम अच्छे से फिनिश करने में सफल रही. श्रीलंका की गेंदबाजी आज के मैच में अलग नजर आई.

Advertisment

ग्लेन फ़िलिप्स के बाद बोल्ट का कारनामा

न्यूजीलैंड ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. बोल्ट ने 4 विकेट अपने नाम किए. साथ में सेंटनर ने 2 विकेट झटके. न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी इतनी कारगर साबित नही रही जितनी की गेंदबाजी की.

ग्लेन फ़िलिप्स का चला जादू

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की बात की जाए तो ग्लेन फ़िलिप्स के बाद सबसे ज्यादा रन मिशेल ने बनाए, जिन्होंने 24 गेंदों में 22 रन का योगदान दिया. हालांकि केन विलियमसन न्यूजीलैंड के कप्तान कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर चलते बने. टिम साउदी ने आकर आखिरी बॉल पर चौके लगाया जिससे टीम के अंदर आत्मविश्वास बढ़ा. आपको बताते चलें कि ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया. बारिश आज के मैच में नहीं रही. जैसा कि कल आपने देखा था कि दोनों ही मुकाबले बारिश से धुल गए थे लेकिन आज इंद्र देवता ने दोनों ही टीमों को राहत दी.

श्रीलंका ने गेंदबाजी की शानदार

मैच की बात करें तो श्रीलंका की तरफ से कौशल ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट हासिल किए और काफी ज्यादा किफायती भी रहे. वहीं वानिंदु हसरंगा भी 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर और 1 विकेट हासिल करके सबसे कम रन देने वाले गेंदबाज रहे. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि श्रीलंका अपने अंक तालिका में नीचे है वहीं न्यूजीलैंड की टीम का मैच पहले बारिश के साथ धुल गया था.

HIGHLIGHTS

  • न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मुकाबला
  • न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया मैच
  • श्रीलंका की गेंदबाजी रही खास

Source : Sports Desk

T20 World Cup srilanka loss the match icc t20 world cup live streaming ICC T20 World Cup 2022 today t20 world cup match NZ vs SL T20 World Cup World 11
      
Advertisment