logo-image

SL vs UAE: कार्तिक मयप्पन ने तोड़ी श्रीलंकाई बल्लेबाजों की कमर, हैट्रिक लेकर रचा इतिहास

यूएई के कार्तिक मयप्पन ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की पहली हैट्रिक ली है. उन्होंने यह कारनामा श्रीलंका के खिलाफ किया है.

Updated on: 18 Oct 2022, 03:41 PM

नई दिल्ली:

SL vs UAE T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है. यूएई के कार्तिक मयप्पन (Karthik Meiyappan) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने यह कारनामा श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ किया है. कार्तिक मयप्पन ने अपनी 15वें ओवर की चौथी गेंद पर भानुका राजपक्षे, पांचवी गेंद पर चरिथ असलांका (Charith Aslanka) और छठी गेंद पर दासुन शनाका (Dasun Shanka) को पवेलियन का रास्ता दिखाया. यह टी20 वर्ल्ड कप की इतिहास की पांचवी हैट्रिक है.  

ब्रेट ली के नाम टी20 वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक

टी20 वर्ल्ड कप का पहला हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने साल 2007 में लिया था. उन्होंने वर्ल्ड के पहले ही सीजन में हैट्रिक का रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने यह करिश्मा बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ केपटाउन (Cape Town) में खेले गए मैच में किया था. ब्रेट ली ने शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan), मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) और आलोक कपाली (Alok Papil) को अपना शिकार बनाया था. उसके बाद कर्टिस कैंफर (Curtis Campher), वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) और कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने वर्ल्ड में हैट्रिक लिया है और खास बात है कि इन तीनों गेंदबाजों ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ही अपना हैट्रिक लिया है. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: मोहम्मद शमी की परफॉर्मेंस से खुश हुए सचिन तेंदुलकर, तारीफ में कह दी ये बात

टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी

  • ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)  Vs बांग्लादेश, केपटाउन-2007
  • कर्टिस कैंफर (आयरलैंड)  Vs नीदरलैंड- अबु धाबी 2021
  • वानिदु हसारंगा (श्रीलंका)  Vs साउथ अफ्रीका- शारजाह 2021
  • कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका)  Vs इंग्लैंड-  शारजाह 2021
  • कार्तिक मयप्पन, UAE Vs श्रीलंका- गीलोंग 2022